Site icon Revoi.in

संजय राउत ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर साधा निशाना – ‘लोगों के मन में डर पैदा कर आप ज्यादा दिन राजनीति नहीं कर सकते’

Social Share

मुंबई, 11 जनवरी। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि बार-बार हिन्दू मुसलमान करते रहेंगे तो देश फिर टूट जाएगा, फिर विभाजन की स्थिति पैदा होगी। लोगों के मन में डर का भाव पैदा करके ज्यादा दिन तक राजनीति नहीं की जा सकती।

गौरतलब है कि आरएसएस के मुखपत्र ‘पांचजन्य’ को दिए साक्षात्कार में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा था कि ‘इस्लाम को कोई खतरा नहीं है, लेकिन उन्हें हम बड़े हैं, हम एक समय राजा थे, हम फिर से राजा बने…यह भाव छोड़ना पड़ेगा।’ भागवत ने आगे यह भी कहा था, ‘ऐसा सोचने वाला अगर कोई हिन्दू है, उसे भी (यह भाव) छोड़ना पड़ेगा। कम्युनिस्ट है, उनको भी छोड़ना पड़ेगा। हिन्दू हमारी पहचान, राष्ट्रीयता और सबको अपना मानने एवं साथ लेकर चलने की प्रवृति है। इसलिए यहां सभी धर्म फले-फूले हैं।’

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले – मुसलमानों को ‘हम बड़े हैं’ का भाव छोड़ना होगा

आप बार-बार हिन्दू-मुसलमान करते रहेंगे तो देश फिर टूट जाएगा

मोहन भागवत के इस बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा इससे देश में फिर से विभाजन की स्थिति पैदा हो जाएगी। राउत ने कहा, ‘देश में 20 करोड़ से ज्यादा आबादी मुसलमानों की है। अगर चुनाव जीतने के लिए राजनीति करने के लिए आप बार-बार हिन्दू-मुसलमान करते रहेंगे तो देश फिर टूट जाएगा, फिर विभाजन की स्थिति पैदा होगी।’

संजय राउत ने कहा कि लोगों के मन में डर पैदा करके आप ज्यादा दिन राजनीति नहीं कर सकते। अगर मोहन भागवत जी ने यह बात सामने रखी है तो भाजपा को इस पर गौर करना चाहिए।