Site icon hindi.revoi.in

संजय राउत का दावा – शिंदे सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी, 15-20 दिनों में खत्म हो जाएगी सत्ता

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जलगांव (महाराष्ट्र), 23 अप्रैल। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली महाराष्ट्र सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो गया है और अगले 15-20 दिनों में यह सरकार गिर जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना धड़े के प्रमुख नेता राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय किया जाएगा।

संजय राउत उच्चतम न्यायालय में लंबित उन याचिकाओं का जिक्र कर रहे थे, जिनमें से एक में शिवसेना (शिंदे धड़े) के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया है, जिन्होंने ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी।

राउत ने दावा किया, ‘मौजूदा मुख्यमंत्री और उनके 40 विधायकों की सरकार 15-20 दिनों में गिर जाएगी। इस सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है। अब यह तय होना है कि कौन इस पर हस्ताक्षर करेगा।’ वैसे शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने पूर्व में भी दावा किया था कि शिंदे सरकार फरवरी में गिर जाएगी।

गौरतलब  है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी कयासबाजियों के बीच महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। चर्चा यहां तक है कि अजित पवार लगभग दो दर्जन विधायकों को साथ लेकर भाजपा से हाथ मिला सकते हैं। हालांकि पवार ने खुद इसका खंडन किया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी और भाजपा के समर्थन में उनके बयानों के राजनीतिक गलियारों में अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

Exit mobile version