Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : सीएम फडणवीस से मिले रोहित शर्मा, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में शामिल होने की अटकलें

Social Share

मुंबई, 14 मई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद रोहित अचानक महाराष्ट्र सीएम से मिलने पहुंचे, जिस पर प्रशंसकों ने उनके राजनीति में शामिल होने की अटकलें लगाना शुरू कर दिया है।

रोहित से मुलाकात के बाद सीएम फडणवीस ने एक्स पर तस्वीरें साझा कीं और रोहित की टेस्ट यात्रा में उनके अपार कौशल की भी सराहना की। फडणवीस ने मुंबई में अपने आधिकारिक निवास वर्षा में मुलाकात के दौरान रोहित को सम्मानित भी किया। वह टीम इंडिया के वनडे कप्तान से मिलकर और बातचीत करके बहुत खुश हुए और उन्होंने क्रिकेटर को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।

फडणवीस ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मेरे आधिकारिक निवास वर्षा में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का स्वागत करना, उनसे मिलना और उनसे बातचीत करना बहुत अच्छा लगा। मैंने टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास और उनकी यात्रा के अगले अध्याय में निरंतर सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं!’

उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा ने पिछले हफ्ते सात मई को टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने 2013 में इस प्रारूप में पदार्पण करने के बाद 67 टेस्ट मैच खेले और 40.57 के औसत से 12 शतकों और 18 अर्द्धशतकों के साथ 4,301 रन बनाए। रोहित की किस्मत लाल गेंद वाली क्रिकेट में तब बदली, जब उन्होंने 2019 में ओपनिंग करना शुरू किया और मौज-मस्ती के लिए खूब रन बटोरे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में रिटायर हुए। उन्होंने 69 पारियों में 41.15 के औसत से नौ शतक और आठ अर्द्धशतक के साथ 2,716 रन बनाए। इस प्रारूप में उनका एकमात्र दोहरा शतक भी पारी की शुरुआत करने के बाद ही आया। कप्तान के रूप में भी रोहित ने बल्ले से कमाल दिखाया और 24 मैचों में चार शतक और इतने ही अर्धशतकों के साथ 1,254 रन बनाए। हालांकि, बल्ले से उनके सबसे अच्छे वर्ष विराट कोहली की कप्तानी में आए, जब उन्होंने लगभग 49 के औसत से 2,397 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक सहित छह शतक शामिल हैं।

Exit mobile version