Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने गांधीनगर – वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Social Share

गांधीनगर 16 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर से वाराणसी के लिए एक नई सप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अपने गृहराज्य गुजरात के एक दिनी दौरे पर आए पीएम मोदी ने वर्चुअली कई योजनाओं का शुभारम्भ किया, जिनमें गांधीनगर कैपिटल से वाराणसी जंक्शन के बीच शुरू की गई यह ट्रेन भी शामिल है।
ट्रेन संख्या 04274/04273 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) गांधीनगर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी और वापसी में यह ट्रेन वाराणसी से प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी।

उद्घाटन के दिन यह ट्रेन गाड़ी संख्या 09468 के रूप में गांधीनगर कैपिटल से शुक्रवार को शाम 4.50 पर रवाना हुई और 17 जुलाई शनिवार को शाम 5.40 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। 16 डिब्बों की इस ट्रेन का ठहराव आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिर्दाराम नगर, बीना, झांसी, गोविंदपुरी व प्रयागराज जंक्शन स्टेशनों पर होगा।

पीएम मोदी ने गांधीनगर कैपिटल – वाराणसी ट्रेन के अलावा एक मेमू सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से चलकर वरेठा जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और गांधीनगर से वरेठा के बीच कुल 13 स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।

गांधीनगर केपिटल रेलवे स्टेशन को दिया गया आधुनिक स्वरूप
पीएम मोदी ने इसके साथ ही नए सिरे से विस्तारित गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन का भी शुभारंभ किया, जिसे 71 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया गया है। इस स्टेशन पर आधुनिक हवाईअड्डे के अनुरुप ही विश्वस्तरीय सुविधाएं दी गई हैं। दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष टिकट खिड़की, रैम्प, लिफ्ट और सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पूरे भवन को हरित भवन के रूप में डिजाइन किया गया है।

स्टेशन परिसर में पांच सितारा होटल, एक्वाटिक गैलरी
स्टेशन पर अत्याधुनिक थीम आधारित लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें 32 थीम निर्धारित हैं। वहीं स्टेशन परिसर में पांच सितारा होटल भी होगा। अत्याधुनिक एक्वाटिक गैलरी के टैंकों में दुनिया भर से लाये गए विभिन्न प्रजाति के जलीय जीव हैं। वहीं मुख्य टैंक में दुनिया भर से लाए गए शार्कों को रखा गया है। दर्शकों को विशेष अनुभव देने के लिए 28 मीटर लंबा वाक-वे सुरंग भी बनाया गया है।

Exit mobile version