Site icon hindi.revoi.in

किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर लाल किला पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद

Social Share

नई दिल्ली, 13 फरवरी। किसानों के दिल्ली कूच और जारी प्रदर्शन के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती के बीच ऐतिहासिक लाल किला परिसर सुरक्षा कारणों से पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ASI अधिकारी ने बताया कि पुरानी दिल्ली में स्थित मुगल काल के इस विश्व धरोहर स्थल को सुरक्षा कारणों से सोमवार देर रात अचानक सील कर दिया गया। गत देर रात से ही वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। यह पूछे जाने पर कि 17वीं सदी का यह स्मारक कब खुलेगा, इस पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इसका निर्णय सुरक्षा एजेंसियां लेंगी।’

गौरतलब है कि किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद मंगलवार को किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

वहीं पंजाब-हरियाणा के बीच स्थित शंभू बॉर्डर पर किसानों व सुरक्षा बलों के बीच जमकर गुरिल्ला युद्ध देखने को मिला। किसानों ने कई बैरिकेड्स तोड़ डाले और पथराव किया तो सुरक्षा बलों ने टीयर गैस व पानी की बौछारों से उग्र प्रदर्शनकारियों के तितर-बितर करने का प्रयास किया। हालांकि शंभू बॉर्डर सहित दिल्ली में प्रवेश की अन्य सीमाओं पर प्रदर्शनकारी किसानों के जमावड़े के चलते स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही है।

Exit mobile version