Site icon hindi.revoi.in

वायु सेना में 3500 अग्निवीर की निकली भर्ती, 20 अगस्त तक इन स्टेप्स से करें अप्लाई

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोटा,19 अगस्त। भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीकरण की तिथि 20 अगस्त तक बढ़ाई गई है। कमान अधिकारी विंग कमांडर अभिषेक सिंह ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाईट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जन्म तिथि 27 जून 2003 से 27 दिसम्बर 2006 तक के बीच जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। अभिषेक सिंह ने बताया कि 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।

वायु सेना भर्ती 2023 के लिए ऐसे करना होगा आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक 2023 पर क्लिक करें।
– अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
– वायु सेना का फॉर्म भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Exit mobile version