Site icon Revoi.in

राजनाथ सिंह का दावा, कहा- 2024 में ही नहीं 2029 में भी मोदी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री

Social Share

लखनऊ, 17 मई। केंद्रीय रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं भाजपा के एक वरिष्ठ नेता होने के नाते कहना चाहता हूं कि 2024 में भी वे (नरेंद्र मोदी) भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे और 2029 में भी वे भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।”

इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आरक्षण समाप्त करने का प्रश्न ही नहीं खड़ा होगा, लेकिन धर्म के आधार पर कोई भी आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण की जो व्यवस्था चल रही है वो व्यवस्था यथावत चलती रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां देश की जनता को गुमराह करके उनका समर्थन हासिल करना चाहती हैं।

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कि संविधान में सबसे ज्यादा परिवर्तन कांग्रेस लोगों ने किया है। संविधान की प्रस्तावना जो संविधान की आत्मा है। प्रस्तावना में बदलाव नहीं होना चाहिए। उसमें बदलाव करने का काम 1976 में इंदिरा गांधी ने किया।”