Site icon hindi.revoi.in

भारत-चीन सीमा पर तवांग में तैनात जवानों संग दिवाली मनाएंगे राजनाथ सिंह, वॉर मेमोरियल का करेंगे अनावरण

Social Share

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिवाली के दिन गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और भारत-चीन सीमा पर तवांग में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे।

रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार राजनाथ सिंह तवांग जिले में मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग को समर्पित वीरता संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसी क्रम में रक्षा मंत्री जवानों संग दिवाली मनाएंगे। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह सूचना साझा करते हुए राजनाथ सिंह और मणिपुर के मुख्यमंत्री दोनों का राज्य में स्वागत किया। खांडू ने पोस्ट में कहा, ‘मणिपुर के माननीय मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह जी और अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में उनके (राजनाथ सिंह) द्वारा तवांग में मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग वीरता संग्रहालय का उद्घाटन और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ‘देश का वल्लभ’ का अनावरण आने वाले युगों तक स्मृति में संजोकर रखा जाएगा।’

सीएम पेमा खांडू ने कहा, “फरवरी, 1951 में भारतीय प्रशासन को तवांग में लाने के लिए एक अभियान का बहादुरी से नेतृत्व करने वाले मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग के वीरतापूर्ण कार्य की मानव इतिहास में कोई समानता नहीं है। भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल ने कई रियासतों को देश में एकीकृत करके जो किया, वह हमें हमेशा के लिए उनका ऋणी बना देता है। मैं अरुणाचल प्रदेश के लोगों की ओर से माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का सुबह की रोशनी से जगमगाते पहाड़ों की पवित्र भूमि पर हार्दिक स्वागत करता हूं।’’

उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह ऐसे वक्त तवांग का दौरा कर रहे हैं, जब भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौते पर पहुंच गए हैं। इसी क्रम में देपसांग और डेमचोक में भारत-चीन के बीच सैनिकों की वापसी की घोषणा कर दी गई है और दोनों पक्षों की ओर से जल्द ही पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी।

Exit mobile version