Site icon Revoi.in

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – रक्षा क्षेत्र में नई स्‍वदेशी तकनीक का विकास समय की मांग

Social Share

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्‍त्र बलों को किसी भी चुनौती से निबटने के लिए नवीनतम हथियार उपलब्‍ध कराने और उनके आधुनिकीकरण की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। साथ ही उन्‍होंने कहा है कि वैश्विक सुरक्षा चिंताओं, सीमा विवादों और समुद्री मामलों ने विश्‍व को सेना के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्‍यान देने के लिए बाध्‍य किया है।

राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को डीआरडीओ निदेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की शक्ति देश के लिए आशा है। उन्‍होंने युवाओं के सक्रिय मस्तिष्‍क का आह्वान किया कि वे आत्‍मनिर्भर भारत का लक्ष्‍य हासिल करने में सरकार को मदद दे। उन्‍होंने यह भी कहा कि स्‍वदेशी नई प्रौद्योगिकियों का विकास समय की मांग है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का आत्‍मनिर्भर भारत विजन यह सुनिश्चित करना है कि उन्‍नत प्रौद्योगिकियां देश में विकसित की जाएं। उन्‍होंने यह भी कहा कि यह न केवल राष्‍ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने बल्कि देश का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने रक्षा क्षेत्र में निजी उद्यमों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सुधार के लिए कई कदम उठाए है, जिनसे समुचित विकास का वातावरण बना है और स्‍वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा मिला है।