लखनऊ, 12 नवंबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक प्रोत्साहन योजना शुरू करेगी। शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री आवास पर ‘उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ में निवेश प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय उद्यमियों के साथ आयोजित एक अहम बैठक के दौरान राजनाथ ने यह घोषणा की।
भारत जल्द ही रक्षा उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकेगा
राजनाथ ने कहा कि सरकार निजी क्षेत्र की ताकत और जरूरत को समझती है। निजी और सार्वजनिक क्षेत्र साथ मिलकर काम करने पर भारत जल्द ही रक्षा उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भारत का रक्षा निर्यात 334 प्रतिशत बढ़ा है, जिसकी बदौलत भारत अब 75 देशों को रक्षा निर्यात कर रहा है।
यूपी में औद्योगिकीकरण के प्रोत्साहन के लिए सीएम योगी की तारीफ की
रक्षा मंत्री ने डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति पर खुशी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने औद्योगिकीकरण के प्रोत्साहन के लिए राज्य में बेहतर माहौल तैयार किया है। उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार रक्षा उत्पाद उद्योग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस कॉरिडोर के सभी छह नोड (आगरा, अलीगढ़, झांसी, चित्रकूट, कानपुर और लखनऊ) में जल्द ही उत्पादन शुरू हो जाएगा।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी बदौलत भारत अब रक्षा उत्पादों का निर्यात केंद्र बनने की ओर अग्रसर है और उत्तर प्रदेश इसमें सबसे महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा।
‘मेक इन इंडिया’ संकल्पना को साकार करने में डिफेंस कॉरिडोर का बड़ा योगदान
योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस कॉरिडोर को राज्य के लिए बड़ा अवसर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ संकल्पना को साकार करने में इस कॉरिडोर का बड़ा योगदान होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की जरूरतों, सुविधाओं और अपेक्षाओं का ध्यान रखते हुए ‘उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2018’ लागू की है। इसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।
बैठक में निवेशकों ने रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री को उद्योगों की स्थापना एवं विकास के संबंध में अनेक सुझाव भी दिए। राजनाथ और योगी आदित्यनाथ ने सभी को विश्वास दिलाया कि उनके सुझावों और मांगों पर जल्द ही अमल किया जाएगा। बैठक में भारत सरकार के रक्षा सचिव सहित रक्षा मंत्रालय के अनेक अधिकारियों, यूपीडा के अधिकारियों, बैंकों के प्रतिनिधियों और संबद्ध मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।