जयपुर, 3 जनवरी। राजस्थान के पाली के पास बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य पटरी से उतर जाने के बाद अवरुद्ध हुए रेल मार्ग को दुरुस्त कर रेल यातायात शुरू कर दिया गया है। रेलवे आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस -जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस जोधपुर मंडल के राजकियावास – बोमादरा रेलखंड के मध्य सोमवार तड़के रेल अवपथन के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य करके सोमवार देर रात दस बजकर पांच मिनट पर दुरुस्त कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद लाइट इंजन नंबर 12839 चलाकर ट्रैक का ट्रायल किया गया है और इसके बाद एक मालगाड़ी बोमादरा से देर रात सवा ग्यारह बजे रवाना होकर घटनास्थल से गुजरते हुए पौने बारह बजे राजकियावास पहुंची। और इसके पश्चात इस रेलखंड पर रेल यातायात फिर से शुरू कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार तड़के बांद्रा टर्मिनस – जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के तेरह डिब्बे पटरी से उतर जाने से यह मार्ग अवरुद्घ हो गया था।