Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स ने भी पक्का किया प्लेऑफ का टिकट, सीएसके की 10वीं पराजय

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 20 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को प्लेऑफ का तीसरा स्थान भी बुक हो गया, जब राजस्थान रॉयल्स ने गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को दो गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया।

मोईन का तूफानी पचासा अर्थहीन, अश्विन ने खेली मैच जिताऊ पारी

ब्रेबोर्न सटेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम मोईन अली के तूफानी 93 रनों (57 गेंद, तीन छक्के, 13 चौके) के बावजूद छह विकेट पर 150 रनों तक ही पहुंच सकी थी। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने अर्धशतकवीर ओपनर यशस्वी जायसवाल (59 रन, 44 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के बाद रविचंद्रन अश्विन की मैच जिताऊ पारी (नाबाद 40 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) की मदद से 19.4 ओवरों में पांच विकेट पर 151 रन बना लिए।

क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत तय

इस परिणाम के साथ प्लेऑफ के तीन स्थानों का निर्धारण होने के अलावा क्वालीफायर 1 भी तय हो गया क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में नौवीं जीत के साथ न सिर्फ लखनऊ सुपर जाएंट्स के बराबर 18 अंक जुटाए वरन नेट रन रेट के आधार पर उससे दूसरा स्थान भी छीन लिया। अब 24 मई को पहले क्वालीफायर उसकी अंक तालिका की शीर्षस्थ टीम गुजरात टाइटंस (20 अंक) से टक्कर होगी। वहीं सीएसके 14 मैचों में 10वीं पराजय के बाद महज आठ अंकों के साथ नौवां स्थान हासिल कर सका।

प्लेऑफ के चौथे टिकट पर दिल्ली कैपिटल्स व आरसीबी की निगाहें

देखा जाए तो अब प्लेऑफ के चौथे व अंतिम टिकट पर दिल्ली कैपिटल्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की निगाहें जा टिकी हैं। इसके पीछे गणित यह है कि शनिवार को मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और फिसड्डी मुंबई इंडियंस के बीच है, जिसमें जीत हासिल करने मात्र से दिल्ली कैपिटल्स की टीम 16 अंक लेकर आरसीबी (16 अंक) को मायूस कर देगी क्योंकि उसका नेट रन रेट (+0.255) पहले ही आरसीबी (-0.253) से बेहतर है। लेकिन यदि मुंबई इंडियंस जीता तो फिर दिल्ली की टीम स्वतः बाहर हो जाएगी।

मोईन व कॉन्वे की तेजी के बाद सुस्त पड़ी सीएसके की रफ्तार

फिलहाल लीग चरण के 68वें मुकाबले की बात करें तो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (2) को पहले ही ओवर में खोने के बावजूद सीएसके की शुरुआत तेज रही और मोईन ने डेवोन कॉन्वे (16 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ सिर्फ 38 गेंदों पर 83 रन जोड़ दिए।

लेकिन यहीं 10 रनों के भीतर तीन विकेट निकल जाने से रनों की रफ्तार अचानक धीमी हो गई (4-95)। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि मोईन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (26 रन, 28 गेंद, एक छक्का, एक चौका) अगली 52 गेंदों पर सिर्फ 51 रन जोड़ सके और लगातार गेंदों पर आउट भी हो गए। ओबेद मैकॉय व यजुवेंद्र चहल ने आपस में चार विकेट बांटे।

राजस्थान रॉयल्स को भी मध्य ओवरों में जूझना पड़ा

अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य के सामने राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा सत्र में तीन शतक लगा चुके ओपनर जोस बटलर (2) को भले ही जल्द गंवा दिया। लेकिन यशस्वी ने कप्तान संजू सैमसन (15) के साथ 51 रन जोड़ दिए। हालांकि इसके बाद टीम की रन गति सुस्त पड़ती दिखी और अगली 47 गेंदों के अंदर सिर्फ 45 रनों की वृद्धि पर संजू, देवदत्त पडिक्कल (3), यशस्वी और सिमरोन हेटमायर (6) निकल गए (5-112)। इनमें यशस्वी और हेटमायर तो प्रशांत सोलंकी (2-20) के शिकार बने।

स्कोर कार्ड

फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अश्विन ने जरूरत के वक्त मोर्चा संभाला और रियान पराग (नाबाद 10 रन) के साथ 22 गेंदों पर अटूट 39 रनों की साझेदारी से अंक तालिका में राजस्थान का दूसरा स्थान व प्लेऑफ टिकट पक्का कर दिया।

Exit mobile version