Site icon hindi.revoi.in

राजस्‍थान : जयपुर सहित 6 जिलों में खुलेंगे आर्युवेद, योग और नेचुरोपैथी कॉलेज

Social Share

जयपुर, 10 जून। जयपुर सहित राज्‍य के छह जिलों में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा के महाविद्यालय खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने इन कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी प्रदान कर दी है।

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान आयुर्वेद के महत्व को साबित किया गया। इसे देखते हुए ही छात्रों में योग और आयुर्वेद की पढ़ाई को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।

रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने और उससे संबंधित सुविधाओं को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विषय की पढ़ाई के लिए जयपुर, कोटा, सीकर, बीकानेर और भरतपुर में इंटीग्रेटेड कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। उदयपुर में राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना को भी स्वीकृति दे दी गई है।

778 शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर होंगी नियुक्तियां

उन्होंने कहा कि नए कॉलेजों की स्थापना से राज्य के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके लिए 778 नए शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है। इन महाविद्यालयों में छात्र योग-आयुर्वेद की पढ़ाई भी कर सकेंगे और संबंधित विषयों में डिग्री धारक युवाओं को नौकरी का भी अवसर मिलेगा।

Exit mobile version