Site icon hindi.revoi.in

वारंगल में गरजे राहुल गांधी – तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनी तो किसानों की कर्जमाफी… टीआरएस चोर और धोखेबाज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

हैदराबाद, 6 मई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना के साथ धोखा करने और चोरी करने वालों के साथ कांग्रेस कभी हाथ नहीं मिलाएगी।

राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य बनाने में जो सपना देखा गया था, वो पूरा नहीं हुआ। लेकिन पिछले आठ वर्षों में एक परिवार को खूब फायदा हुआ है।

कांग्रेस नेता ने यह भी एलान किया कि तेलंगाना में उनकी सरकार बनी तो किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना के किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी, दो लाख रुपये (कृषि) का कर्ज माफ किया जाएगा। आपको (किसानों को) सही एमएसपी मिलेगा। यह कांग्रेस के सरकार बनाने के कुछ समय में ही किया जाएगा।’

प्रदेश को बनाने के लिए तेलंगाना के युवाओं, माताओं ने अपने खून और आंसू दिए

वारंगल में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस को मालूम था कि तेलंगाना राज्य बनाने से उसे नुकसान होगा, लेकिन वह राज्य के लोगों के साथ खड़ी रही। उन्होंने कहा कि तेलंगाना नया प्रदेश है। यह आसानी से नहीं बना था। इस प्रदेश को बनाने के लिए तेलंगाना के युवाओं, माताओं ने अपने खून और आंसू दिए थे। यह प्रदेश किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बना था। तेलंगाना एक सपना को पूरा करने के लिए बना था।

पूरा तेलंगाना देख सकता है कि एक परिवार को बहुत फायदा हुआ

राहुल ने सवाल किया, ‘आठ साल हो गए। मैं पूछना चाहता हूं कि तेलंगाना का जो सपना था, प्रगति का सपना, उसका क्या हुआ? पूरा तेलंगाना देख सकता है कि एक परिवार को बहुत फायदा हुआ। लेकिन तेलंगाना की जनता को क्या फायदा हुआ?’

कांग्रेस नेता ने मंच पर मौजूद कुछ महिलाओं का हवाला देते हुए कहा, ‘आज यहां किसानों की विधवाएं रो रही हैं, ये किसकी जिम्मेदारी है? ऐसी हजारों बहनें हैं, जिनके पतियों ने आत्महत्या की। यह किसकी जिम्मेदारी है? तेलंगाना के सपने को पूरा करने के लिए आपने अपने खून और आंसू दिए। आप लड़े, लेकिन हम भी आपके साथ खड़े थे। कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी जी ने यह काम (तेलंगाना बनाने का) पूरा किया। यह काम कांग्रेस के लिए आसान नहीं था। हमें नुकसान हुआ।’

जिसने तेलंगाना के सपने को नष्ट किया, उसके साथ कांग्रेस कोई समझौता नहीं करेगी

राहुल गांधी ने केसीआर का नाम लिए बगैर कहा, ‘तेलंगाना के साथ किसने धोखा किया? किसने हजारों करोड़ रुपये चोरी किए? कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता समझ ले, जान ले कि जिसने तेलंगाना को धोखा दिया, तेलंगाना से चोरी की, तेलंगाना के सपने को नष्ट किया, उसके साथ कांग्रेस पार्टी का कोई समझौता नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि टीआरएस के साथ समझौते की पैरवी करने वाले कांग्रेस के किसी भी नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

Exit mobile version