Site icon hindi.revoi.in

विनोद तावड़े के वायरल वीडियो पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा – ये 5 करोड़ किसके ‘सेफ’ से निकला है

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 19 नवम्बर। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से जुड़े एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री महाराष्ट्र को धनबल, बाहुबल से ‘सेफ’ बनाना चाहते हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता बुधवार को मतदान के दिन जवाब देगी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए प्रश्न किया कि ये पांच करोड़ रुपये किसके ‘सेफ’ से निकला है तथा जनता का पैसा लूटकर किसने टेम्पो में भेजा है? कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि तावड़े महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्वसंध्या पर मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे और उनका यह कृत्य वीडियो में कैद हो गया है।

तावड़े का पलटवार – बचपने वाले वक्तव्य देने से बचें राहुल

हालांकि तावड़े ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया। उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को ‘बचपने वाले वक्तव्य’ देने के बजाय संबंधित होटल का सीसीटीवी फुटेज देखना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवम्बर को होने वाले मतदान से ठीक एक दिन पहले बहुजन विकास आघाडी (BVA) के नेता हितेंद्र ठाकुर ने सबसे पहले आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावडे ने पालघर जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटे हैं। तावड़े और बीवीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

वायरल वीडियो का उल्लेख करते हुए खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”मोदी जी महाराष्ट्र को धनबल और बाहुबल से ‘सेफ’ बनाना चाहते हैं। एक तरफ राज्य के पूर्व गृहमंत्री (अनिल देशमुख) पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ रुपये नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं। महाराष्ट्र की विचारधारा ये नहीं है, जनता इसका कल मतदान कर जवाब देगी।”

वहीं राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर तावड़े से संबंधित वीडियो को लेकर पोस्ट किया, ”मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके ‘सेफ’ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा?” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ वाले हालिया बयान की ओर इशारा करते हुए यह तंज कसा।

हालांकि तावड़े ने राहुल गांधी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा, ”राहुल गांधी जी, आप स्वयं नालासोपारा आएं, होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें, वहां हुई निर्वाचन आयोग की पूरी कार्यवाही देखें और यह साबित करें कि इस प्रकार पैसा आया। बिना किसी जानकारी के इस प्रकार का वक्तव्य बचपना नहीं तो और क्या है।”

अमित मालवीय का राहुल गांधी पर पलटवार

भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, ”मुझे नहीं पता कि क्यों राहुल गांधी को ‘उड़ता हुआ तीर…’ वाली कहावत का शौक है। यदि 5 करोड़ रुपये मिले तो पेश कर दें। सुनिश्चित करें कि सभी सीसीटीवी फुटेज देखे जाएं… इस बीच, तमाम तमाशे के बाद बीवीए नेता हितेंद्र ठाकुर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को दोपहर के भोजन के लिए बाहर ले गए।” उन्होंने दावा किया कि इस सब में, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी फिर से हारे हुए नजर आ रहे हैं।

सुप्रिया बोलीं – चुनाव आयोग इस घटना पर मूकदर्शक बने नहीं रह सकता

कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने वायरल वीडियो का हवाला देते हुए यह भी कहा कि मतदान से एक दिन पहले प्रकाश में आए इस गंभीर विषय पर निर्वाचन आयोग मूकदर्शक बने नहीं रह सकता। सुप्रिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े खुलेआम पैसे बांटने एक होटल में पहुंचे थे। उनके पास से पांच करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही उनके पास एक डायरी मिली है, जिसमें 15 करोड़ रुपये का लेखा-जोखा है।’

उन्होंने सवाल किया, ‘ये पैसा चुनाव के महज कुछ घंटे पहले क्यों बांटा जा रहा है? नियम कहता है कि चुनाव प्रचार थम जाने के बाद कोई भी किसी दूसरे चुनावी इलाके में नहीं रह सकता, ऐसे में विनोद तावड़े विरार इलाके में क्या कर रहे थे? यह महाराष्ट्र के स्वाभिमान का अपमान हो रहा है।’

Exit mobile version