बासेल (स्विट्जरलैंड), 27 मार्च। भारत की शीर्षस्थ महिला शटलर पी.वी.सिंधु ने रविवार को यहं योनेक्स स्विस ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट की महिला एकल उपाधि जीत ली। लेकिन पुरुष एकल में अनुभवी एच.एस. प्रणय को उपजेता रहना पड़ा।
SINDHU WINS #SwissOpen2022 🏆🥳@Pvsindhu1 defeats 🇹🇭's Busanan in straight games (21-16, 21-18) to win her
1️⃣st #SwissOpenSuper300 Women's Title 😀Heartiest congratulations on the victory 👏 ✌
📸 @badmintonphoto#IndianSports #badminton pic.twitter.com/cYgitwJqCs— SAI Media (@Media_SAI) March 27, 2022
थाई स्पर्धी बुसानन को हरा वर्ष का दूसरा सुपर300 खिताब
सेंट जैकबशाल परिसर के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए फाइनल में दूसरी सीड लेकर उतरीं 26 वर्षीया सिंधु ने चतुर्थ वरीय थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 49 मिनट में 21-16, 21-8 से परास्त किया और वर्ष की दूसरी सुपर 300 उपाधि अपने नाम की। उन्होंने गत जनवरी में सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब जीता था।
Busanan Ongbamrungphan 🇹🇭 and former world champion Pusarla V. Sindhu 🇮🇳 clash to be crowned champion 🏆 in Basel.#BWFWorldTour #SwissOpen2022 pic.twitter.com/1gBnSuKzO3
— BWF (@bwfmedia) March 27, 2022
बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में सातवें क्रम पर काबिज गत उपजेता सिंधु को 11वीं रैंकिंग की बुसानन ने पहले गेम में कड़ी चुनौती दी। लेकिन दूसरे गेम में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय स्टार ने थाई खिलाड़ी को सिर्फ आठ अंक दिए और पहली बार स्विस ओपन में सर्वजेता का गौरव आर्जित किया। बुसानन से 17वीं मुलाकात में सिंधु की यह 16वीं जीत थी।
Prannoy H. S. 🇮🇳 and Jonatan Christie 🇮🇩 put on a brilliant display in the men’s singles final.#BWFWorldTour #SwissOpen2022 pic.twitter.com/JhSbCwY0zt
— BWF (@bwfmedia) March 27, 2022
प्रणय फाइनल में इंडोनेशियाई क्रिस्टी से हारे
उधर पुरुष एकल फाइनल में गैर वरीयता प्राप्त 29 वर्षीय प्रणय चतुर्थ सीड इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टी के हाथों 48 मिनट में 12-21, 18-21 से हार गए। विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर पर काबिज 24 वर्षीय क्रिस्टी को प्रणय ने दूसरे गेम में काफी दौड़ाया, लेकिन वह
क्रिस्टी ने सेमीफाइनल में किदाम्बी श्रीकांत को हराया था
क्रिस्टी ने शनिवार की शाम सेमीफाइनल में सातवें वरीय भारतीय स्टार किदाम्बी श्रीकांत को 55 मिनट के संघर्ष के बाद 18-21, 21-7, 21-13 से हराकर पुरुष एकल फाइनल को भारत का घरेलू मामला बनने से रोक दिया था।