Site icon hindi.revoi.in

मलेशिया ओपन बैडमिंटन : पीवी सिंधु की कैरोलिना मारिन के हाथों संघर्षपूर्ण हार, प्रणय ने लक्ष्य सेन को बाहर किया

Social Share

कुआलालंपुर, 11 जनवरी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु की वर्ष 2023 की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेनिश कैरोलिना मारिन के हाथों तीन गेमों के संघर्ष में हार गईं। उधर पुरुष एकल में दो भारतीयों की आपसी टक्कर अनुभवी एचएस प्रणय के नाम रही, जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता युवा प्रतिद्वंद्वी लक्ष्य सेन को हरा दिया जबकि पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सीडेड जोड़ी अंतिम 16 में पहुंच गई।

सिंधु की कैरोलिना के खिलाफ 10वीं पराजय

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सिंधु ने एग्जिआटा एरेना के कोर्ट नंबर एक पर कैरोलिना मारिन के खिलाफ 59 मिनट तक संघर्ष किया। लेकिन विश्व नंबर नौ मारिन ने सातवीं सीड भारतीय शटलर को 21-12, 10-21, 21-15 से शिकस्त दे दी। 27 वर्षीया सिंधु की उम्र में दो वर्ष बड़ी कैरोलिना से यह 15वीं मुलाकात थी और उन्हें 10वीं पराजय झेलनी पड़ी।

वहीं कोर्ट नंबर तीन पर खेले गए महिला एकल के अन्य मैच में मालविका बंसोद को दूसरी सीड दक्षिण कोरियाई एन से यंग ने 31 मिनट में 21-9, 21-13 से शिकस्त दी।

प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद लक्ष्य की चुनौती तोड़ी

उधर पुरुष एकल में विश्व के आठवें नंबर के अनुभवी खिलाड़ी एचएस प्रणय ने कोर्ट नंबर चार पर उम्र में नौ वर्ष छोटे हमवतन लक्ष्य सेन के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की। इस क्रम में 30 वर्षीय प्रणय ने 61 मिनट के सघर्ष में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के उपजेता व विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर पर काबिज लक्ष्य को 22-24, 21-12, 21-18 से हराया।

सात्विकसाइराज और चिराग सीधे गेमों में जीत से आगे बढ़े

युगल की बात करें तो सातवें वरीय सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कोर्ट नंबर दो पर चोल सोल गियु व किम वोन हो की कोरियाई जोड़ी को 44 मिनट में 21-16, 21-13 से हराया। भारतीय टीम की अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए इंडोनेशियाई मौलाना बगास व मुहम्मद शोहिबुल फिकरी से गुरुवार को मुलाकात होगी।

लेकिन महिला युगल के एक मैच में अश्विनी भट के. व शिखा गौतम को पराजय झेलनी पड़ी। कोर्ट नंबर तीन पर खेले गए अंतिम 32 दौर के इस मैच में थाईलैंड की सुपिसारा पाएवसम्प्रान व पुतिता सुपाजिराकुल ने सिर्फ 28 मिनट में 21-10, 21-12 से जीत हासिल की।

Exit mobile version