Site icon hindi.revoi.in

पंजाब के सीएम मान का बड़ा ऐलान, सीमा पर मारे गए किसान के परिवार को एक करोड़ रुपये, बहन को सरकारी नौकरी

Social Share

चंडीगढ़,23 फरवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खनौरी सीमा पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में बुधवार को झड़प में बठिंडा निवासी किसान सिंह (21) की मौत हो गई थी और 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यह घटना तब हुई जब प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने अवरोधकों की ओर बढ़ने की कोशिश की थी।

मान ने पंजाबी भाषा में एक पोस्ट में कहा, ‘‘खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

‘बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए हरियाणा पुलिस जिम्मेदार’
सीएम मान ने आगे कहा कि हमें धमकी देने से पहले मणिपुर और नूंह के बारे में सोचें। बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए हरियाणा पुलिस अधिक जिम्मेदार है। हम उन्हें कोई परेशानी नहीं दे रहे हैं। मैं केंद्र सरकार से फिर आग्रह करूंगा कि वे अपने अहंकार को एक तरफ रखें और ध्यान केंद्रित करें किसानों की मांगें।

Exit mobile version