चंडीगढ़, 18 नवंबर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार को अपनी कैबिनेट के सदस्यों के साथ भारत-पाकिस्तान सीमा से 4.7 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के नरवाल जिले में स्थित करतारपुर पहुंचे और गुरुद्वारा दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोले जाने के फैसले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले वर्ष मार्च में बंद किए गए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लगभग डेढ़ साल बाद बुधवार, 17 नवंबर को एक बार फिर सिख श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। पहले दिन सीमित संख्या सिख श्रद्धालु करतारपुर साहिब पहुंचे थे। इसी क्रम में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल करतारपुर साहिब में माथा टेकने गया। फिर मुख्यमंत्री चन्नी मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों संग पहुंचे।
Feeling extremely blessed to get an opportunity to pay obeisance at Sri Kartarpur Sahib in Pakistan to commemorate 552nd Parkash Purab of Guru Nanak Dev ji. Praying for ‘Chardi Kala’ & ‘Sarbat Da Bhala’. Lets follow Guru ji’s teachings of love, peace, secularism & brotherhood. pic.twitter.com/ssn2RhsDYt
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) November 18, 2021
करतारपुर कॉरिडोर से लौटने के बाद सीएम चन्नी ने ट्वीट किया, “गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पाकिस्तान के श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेकने का
चन्नी ने कॉरिडोर को एक बार फिर से खोले जाने को लेकर कहा, ‘मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का हार्दिक धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने कॉरिडोर को फिर से खोला है।’
श्रद्धालुओं के लिए अनुमति की प्रकिया को आसान व त्वरित करने की अपील
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार श्रद्धालुओं के लिए फ्री बस चलाएगी। इसके अलावा जिन्हें करतारपुर कॉरिडोर जाने की अनुमति मिलेगी, वैसे लोगों को राज्य सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। चन्नी ने भारत और पाकिस्तान की सरकार से निवदेन भी किया कि करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनुमति की प्रकिया को आसान और त्वरित बनाया जाए ताकि उन्हें दिक्कत न हो।
वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके श्रद्धालुओं को ही अनुमति
गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है। वहीं पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने के बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया जाएगा। इसके साथ ही जो भी यात्री करतार साहिब जाएंगे, उन्हें उसी दिन शाम को लौटना होगा।