Site icon Revoi.in

प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर तंज – ‘लोहे के सीने हैं हमारे, इनका 56 इंच का सीना नहीं’

Social Share

वलसाड, 27 अप्रैल। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को गुजरात के वलसाड में एक चुनावी सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

प्रियंका गांधी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की इस बार बहुत चर्चा है। इस बार हमने इसे ‘न्यायपत्र’ का नाम दिया है। क्योंकि हम देख रहे हैं कि पिछले 10 वर्षों से बड़ी-बड़ी बातें की गई हैं। लेकिन आपके जीवन में कुछ भी बदलाव नहीं हुए हैं। राहुल गांधी ने एक न्याय यात्रा निकाली। ये कहने के लिए कि अब देश को न्याय चाहिए क्योंकि आपके साथ अन्याय हो रहा है।”

‘पीएम ने हमारे परिवार के किसी सदस्य को नहीं छोड़ा, सभी को गालियां देते हैं

प्रियंका ने अपने भाषण में पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी झूठ बोलते हैं। देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो मंच पर आकर जनता से झूठ बोलते हैं। पीएम ने हमारे परिवार के किसी सदस्य को नहीं छोड़ा। सभी को गालियां देते हैं, पर कोई बात नहीं, वह गालियां देते रहें। 56 इंच का सीना इनका नहीं, लोहे के सीने हैं हमारे।’

प्रियंका ने आमजन से कहा, ‘आप इस महान देश की जनता हैं। आपने खून-पसीने से इस देश की धरती को सींचा है। स्वतंत्रता आंदोलन में जनता आगे आकर देश के लिए लड़ी, लेकिन आज देश में जनता के सामने कई सारी परिस्थितियां हैं। आपके अपने जीवन के कई संघर्ष और परिस्थितियां हैं। महंगाई, बेरोजगारी के दौर में लोग आप सुबह से शाम तक कई मुश्किलों का सामना करते हैं। एक्सरे मशीन लगाकर एक्सरे चोरी कर लेगी, किसी ओर को देगी। देश की परिस्थिति हो गई है कि भाजपा के कई नेता कह रहे हैं कि हम संविधान बदलना चाहते हैं, लेकिन मोदी कहते हैं ऐसी कोई बात नहीं है।’