लखनऊ, तीन जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को देश के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपए की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आज से शुरू होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री के जरिये धरातल पर उतरने वाली इन परियोजनाओं से पांच लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह करीब 11 बजे होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडानी, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी युसूफ अली, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज़ अपने विचारों को भी साझा करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी, रक्षा मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत राज्य के तमाम मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे।