Site icon hindi.revoi.in

मलेशिया ओपन बैडमिंटन : प्रणय व मालविका प्री क्वार्टरफाइनल में, दो मिश्रित युगल जोड़ियां भी आगे बढ़ीं

Social Share

कुआलालम्पुर, 8 जनवरी। BWF रैंकिंग में 26वें नंबर के अनुभवी भारतीय शटलर एचएस प्रणय और देश की उभरती हुई शटलर मालविका बंसोड ने बुधवार को यहां पेट्रोनास मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष व महिला एकल के शुरुआती मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। वहीं भारत के लिए तनीषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला तथा सतीश कुमार कुरुणाकरन व आद्या वरियथ की जोड़ी ने भी मिश्रित युगल प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

कनाडाई स्पर्धी पर प्रणय की कठिन जीत, प्रियांशु हारे

एक्सियाटा एरेना की छत से पानी टपकने के कारण देर से हुए मुकाबले में 32 वर्षीय प्रणय ने कोर्ट नंबर तीन पर कनाडाई प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 में 21-12, 17-21, 21-15 से शिकस्त दी। पिछले वर्ष पहले ही दौर में हार का सामना करने वाले भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी प्रणय का सामना सातवें वरीय चीन के शि फेंग से होगा, जिन्होंने भारतीय स्पर्धी प्रियांशु राजावत की चुनौती 39 मिनट में 21-11, 21-16 से समाप्त की। पुरुष एकल में एक अन्य भारतीय चुनौतीकर्ता लक्ष्य सेन मंगलवार को ही पहले दौर में हार गए थे।

मालविका अब तीसरी सीड चीनी स्टार यू हान को चुनौती देंगी

उधर कोर्ट नंबर एक पर 23 वर्षीया मालविका ने स्थानीय दावेदार गोह जिन वेई को महज 45 मिनट में 21-15, 21-16 से हराकर बाहर कर दिया। विश्व रैंकिंग में 31वें नंबर पर मौजूद बंसोड की क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए में तीसरी वरीय चीनी स्टार यू हान से टक्कर होगी, जिन्होंने दक्षिण कोरियाई यु पो पाई 22-20, 21-7 से हराया।

अनुपमा की संघर्षपूर्ण हार, आकर्षि भी परास्त

लेकिन महिला एकल में प्रथम दौर के दो अन्य मुकाबलों में अनुपमा उपाध्याय व आकर्षि कश्यप को पराजय झेलनी पड़ी। कोर्ट नंबर दो पर खेले गए दिन के 13वें मैच में 19 वर्षीया अनुपमा ने आठवीं सीड थाई स्टार पोर्नपावी चोचुवोंग को कड़ी टक्कर दी और उनसे एक गेम छीनने में सफल रहीं। 13वीं रैंकिंग चोचुवोंग ने 58 मिनट तक खिंचा यह मुकाबला 21-17, 18-21, 21-8 से जीता। वहीं 23 वर्षीया आकर्षि को स्विस स्पर्धी जूली जैकब्सन ने 36 मिनट में 21-14, 21-12 से शिकस्त दी।

मिश्रित युगल में कपिला-क्रैस्टो और सतीश-आद्या की जीत

अन्य नतीजों में कपिला व क्रैस्टो की जोड़ी ने दक्षिण कोरियाई सुंग हयून को व हाये वोन इयोम को 21-13, 21-14 से मात दी। अब भारतीय जोड़ी अंतिम 16 में चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त जिंग चेंग व चि झांग की मिश्रित जोड़ी के सामने होगी।

वहीं सतीश व आद्या ने हमवतन असिथ सूर्या व अमृथा प्रमुथेश को 21-13 21-15 से हराया। अब प्री क्वार्टरफाइनल में उनका सामना मेजबान देश के सून हुआत गोह व शेवोन जेमी लाई की चौथी वरीय जोड़ी से होगा। लेकिन महिलाओं के युगल में रुतापर्णा और श्वेतापर्णा पांडे की जोड़ी को थाईलैंड की बेनयापा और नुनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी से 17-21 10-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

Exit mobile version