Site icon hindi.revoi.in

जूनियर हॉकी विश्व कप : चैंपियन भारत की खराब शुरुआत, पहले ही मैच में फ्रांस के हाथों 4-5 से परास्त

Social Share

भुवनेश्वर, 25 नवंबर। गत चैंपियन व मेजबान भारत की यहां कलिंगा स्टेडियम में बुधवार से प्रारंभ एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के अपने पहले मैच में फ्रांस के हाथों 4-5 की संघर्षपूर्ण पराजय झेलनी पड़ी।

संजय की तिकड़ी पर टिमोथी की हैट्रिक भारी पड़ी

दुनिया की 16 श्रेष्ठ टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के पूल बी मैच में फ्रांसीसी कप्तान और शॉर्ट कॉर्नर विशेषज्ञ टिमोथी क्लेमां ने शानदार हैट्रिक लगाई और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं भारत के लिए ड्रैग फ्लिकर संजय सिंह ने भी तीन गोल के साथ तिकड़ी लगाई, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए।

फ्रांस ने पहले मिनट में ही गोल दागकर बढ़त हासिल कर ली थी और फिर 7वें मिनट में दूसरा गोल भी दाग दिया था। पहले क्वार्टर में भारत ने उत्तम सिंह और संजय के गोलों से 2-2 की बराबरी हासिल की। हालांकि, इसके बाद फ्रांस का दबदबा रहा और दूसरे, तीसरे और चौथे क्वार्टर की शुरुआत में उसने एक-एक गोल दागकर 5-2 की बढ़त हासिल की।

भारत ने आखिरी 4 मिनट में दो गोल कर वापसी की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को शाम 7.30 बजे से कनाडा के खिलाफ होगा, जिसे पहले मैच में पोलैंड के खिलाफ 0-1 से मात खानी पड़ी।

अर्जेंटीना ने दर्ज की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत

इस बीच गुरुवार के पहले मुकाबले में अर्जेंटीना ने मिस्र को 14-0 से हराकर जूनियर विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। ग्रुप डी के इस मैच में लैटिन अमेरिकी टीम ने आधे समय तक 5-0 की बढ़त ले रखी थी। उसके खिलाड़ियों ने अंतिम दो क्वार्टर में नौ गोल ठोक दिए। इसी पूल में पहले दिन जर्मनी ने पाकिस्तान को 5-2 से मात दी थी।

नेदरलैंड्स ने दक्षिण कोरिया पर ठोके 12 गोल

उधर पूल सी के पहले मैच में नेदरलैंड्स ने दक्षिण कोरिया को 12-5 से हराया। आधे समय तक कोरियाई टीम 2-6 से पिछड़ी हुई थी। इस ग्रुप की दो अन्य टीमें स्पेन और अमेरिका हैं।

पूल ए में बेल्जियम व मलेशिया की जीत

इसके पूर्व बुधवार को खेले गए उद्घाटन मैच में विश्व नंबर एक बेल्जियम ने पूल ए में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया था जबकि मलेशिया को इसी पूल में चिली के खिलाफ 2-1 से कठिन जीत मिली थी।

लीग चरण के बाद एक दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। तीन दिसंबर को सेमीफाइनल खेले जाएंगे जबकि फाइनल पांच दिसंबर को प्रस्तावित है।

Exit mobile version