Site icon Revoi.in

मनी लॉन्ड्रिंग केस : पीएमएलए कोर्ट ने शिवसेना सांसद संजय राउत को 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा

Social Share

मुंबई/नई दिल्ली, 1 अगस्त। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में रविवार को मुंबई स्थित अपने आवास से गिरफ्तार किए गए शिवसेना प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत को अदालत से भी राहत नहीं मिली। सोमवार को पेशी के बाद पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें चार अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया।

गौरतलब है कि मुंबई के लगभग एक हजार करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी ने संजय राउत के घर पर रविवार को करीब नौ घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया था और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। छापेमारी के दौरान ईडी ने 11.5 लाख रुपये की बेहिसाबी नगदी भी बरामद की गई थी।

पीएमएलए कोर्ट में पेशी से पहले राउत का मेडिकल टेस्ट कराया गया

शिवसेना के मुख पत्र ‘सामना’ के संपादक संजय राउत को PMLA कोर्ट में पेशी से पहले उनका जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट भी कराया गया। हालांकि ईडी ने आठ दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने चार दिनो की ही रिमांड की मंजूरी दी। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि राउत को अपने वकीलों से बात करने की सुविधा दी जाएगी। इसी क्रम में ईडी को राउत की दवा आदि का ध्यान भी रखना होगा और पूछताछ के घंटे भी तय करने होंगे।

राउत के वकील बोले – यह गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश का हिस्सा

सुनवाई के दौरान कोर्ट में संजय राउत के वकील अशोक मुंदरगी ने कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। यह भी कहा गया कि राउत को हार्ट संबंधित दिक्कत हैं, जिनकी सर्जरी भी हुई है। इससे संबंधित कागज भी कोर्ट में दिखाए गए।

मरना मंजूर, किसी की शरण में नहीं जाऊंगा : उद्धव ठाकरे

इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे संजय राउत का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें राउत पर गर्व है। उद्धव ने कहा, ‘वक्त हमेशा बदलता रहता है। जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका (भाजपा) क्या होगा। अब महाराष्ट्र की जनता फैसला करेगी। मुझे मरना मंजूर है, लेकिन मैं किसी की शरण में नहीं जाऊंगा। ठाकरे ने दिन में संजय राउत के परिवार से भी मुलाकात की और कहा कि संजय राउत झुकेगा नहीं।

संसद में हंगामा : खड़गे बोले – विपक्ष मुक्त संसद चाहती है भाजपा

इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी संसद के मॉनसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में राउत की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘बीजेपी विपक्ष मुक्त संसद चाहती है, इसलिए संजय राउत पर काररवाई की गई। हम महंगाई, गुजरात में शराब से हुईं मौतों का मामला संसद में उठाएंगे। इतना ही नहीं झारखंड में ‘ऑपरेशन कीचड़’ का मुद्दा भी संसद में उठाएंगे।

बीजेपी के सामने झुके नहीं राउत, यही उनका अपराध : अधीर रंजन चौधरी

वहीं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘संजय राउत ने एक ही अपराध किया है कि वह भाजपा की डराने-धमकाने की राजनीति के सामने नहीं झुके। वह दृढ़विश्वास और साहस से भरे व्यक्ति हैं। हम संजय राउत के साथ हैं।’