Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी 28 मई को राष्ट्र को समर्पित करेंगे नवनिर्मित संसद भवन

Social Share

नई दिल्ली, 18 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। लोकसभा सचिवालय ने यह जानकारी दी।

नया संसद भवन 970 करोड़ की लागत से बनाया गया है

आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक नया संसद भवन 970 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसका निर्माण पुरानी संसद के पास ही किया जा गया है। संसद की नई इमारत तिकोनी होगी जबकि मौजूदा संसद भवन वृत्ताकार है। मौजूदा संसद भवन 95 साल पुराना है और अब एक ऐसी इमारत की जरूरत महसूस की जा रही थी, जो भविष्य की सारी जरूरतों को पूरी कर सके।

64,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में निर्मित है चार मंजिला भवन

नए संसद भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था और इसे अगस्त, 2022 तक पूरा किया जाना था। 64,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में निर्मित, नई चार मंजिली इमारत में एक साथ 1,224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है। नए संसद भवन में तीन मुख्य द्वार हैं, जिन्हें नाम दिया गया है- ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार।

नए भवन में निचले सदन लोकसभा के 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था

नए भवन में निचले सदन लोकसभा के 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। नई इमारत में लोक सभा भूतल में होगी। राज्यसभा के 384 सदस्य भी इसमें बैठ सकेंगे। सांसदों के बैठने के लिए बड़ा हॉल, एक लाइब्रेरी, समितियों के लिए कई कमरे, कैंटीन और बहुत सारी पार्किंग की जगह की व्यवस्था भी नए भवन में की गई है। नया भवन पुरानी संसद भवन से 17,000 वर्ग मीटर अधिक क्षेत्र में है।

नए संसद भवन में देश के विभिन्न क्षेत्रीय कला और शिल्प कला को दर्शाया जाएगा। यह आधुनिक भारत की जीवंतता और विविधता को दर्शाएंगे। नए संसद भवन में दिव्यांग लोगों का ध्यान रखा है। उनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

गुजरात के डॉ. बिमल पटेल के निर्देशन में बनी है नई इमारत

संसद भवन की नई इमारत बनाने के लिए मोदी सरकार ने गुजरात के डॉ. बिमल पटेल को चुना था। डॉ. पटेल अहमदाबाद में सीईपीटी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हैं। उनकी कम्पनी एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने गुजरात सरकार और केंद्र सरकार के कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया है।

Exit mobile version