नई दिल्ली, 21 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और गुरुवार की शाम लाल किले पर आयोजित प्रकाश पर्व समारोह में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मुझे खुशी है कि आज हमारा देश अपने गुरुओं के आदर्शों पर पूरी श्रद्धा के साथ आगे बढ़ रहा है। इस पुण्य अवसर पर मैं सभी दस गुरुओं के चरणों में नतमस्तक हूं। प्रकाश पर्व के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।’
ये लालकिला कितने ही अहम कालखण्डों का साक्षी रहा है
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये लालकिला कितने ही अहम कालखण्डों का साक्षी रहा है। इस किले ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को भी देखा है और देश के लिए मरने-मिटने वाले लोगों के हौसले को भी परखा है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आजादी के बाद के 75 वर्षों में भारत के कितने ही सपनों की गूंज इसी लालकिले से प्रतिध्वनित हुई है। इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान लाल किले पर हो रहा ये आयोजन बहुत विशेष हो गया है। गुरु तेग बहादुर जी के अमर बलिदान का प्रतीक गुरुद्वारा शीशगंज साहब भी है। ये पवित्र गुरुद्वारा हमें याद दिलाता है कि हमारी महान संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान कितना बड़ा था।’