नई दिल्ली, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 71वें जन्मदिन पर देश और दुनिया से मिलीं शुभकामनाओं और बधाई संदेशों के लिए सबका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए देशवासियों को धन्यवाद दिया और साथ ही देशभर में एक ही दिन में दो करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाए जाने पर बधाई भी दी।
बधाई संदेशों के लिए देशवासियों को दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं शब्दों से परे विनम्र और अभिभूत हूं। हर उस व्यक्ति के लिए, जिसने आज मुझे शुभकामनाएं दी हैं – मैं अपने दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’
I am humbled and overwhelmed beyond words.
To each and every person who has wished me today – I would like to express gratitude from the bottom of my heart.
I cherish every wish and it gives me strength to work even harder for our beloved nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2021
उन्होंने कहा, ‘मैं हर इच्छा को संजोता हूं और यह मुझे हमारे प्यारे देश के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है। अनगिनत व्यक्तियों और संगठनों ने आज समाज सेवा के किसी न किसी नेक कार्य में खुद को झोंक दिया है। मैं उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए उन्हें सलाम करता हूं। समाज को वापस देने और दूसरों की मदद करने से बेहतर कुछ नहीं है।’
‘सेवा और समर्पण अभियान’ में जुटे लोगों को सलाम
पीएम मोदी ने देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी सराहना करते हुए कहा, “बीजेपी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से ‘सेवा और समर्पण अभियान’ को समृद्ध किया है। मुझे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के उनके निरंतर प्रयासों पर गर्व है।”
रिकॉर्ड टीकाकरण संख्या पर हर भारतीय को गर्व
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की रिकॉर्ड टीकाकरण संख्या पर हर भारतीय को गर्व होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने डॉक्टरों, नवप्रवर्तकों, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य देखभाल और सभी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को स्वीकार करता हूं, जिन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। आइए, हम COVID-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें।’
मीडिया की रचनात्मकता की भी सराहना की
मीडिया की भी प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पूरे दिन मीडिया ने कई पुरानी यादों और किस्सों को जीवंत किया। उन्होंने बीते वर्षों की कई घटनाओं को रचनात्मक रूप से प्रदर्शित भी किया। मैं मीडिया का आभारी हूं और उनकी रचनात्मकता की भी सराहना करता हूं।’
Our shared journey continues…there is much to be done. We will not rest till we have achieved our dream of a strong, prosperous and inclusive India…the India our freedom fighters devoted their lives for. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2021
मजबूत भारत के सपने के साकार होने तक चैन से नहीं बैठेंगे
पीएम मोदी ने अपने अंतिम ट्वीट में कहा, ‘हमारी साझा यात्रा जारी है… अभी बहुत कुछ किया जाना है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हम एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत के अपने सपने को हासिल नहीं कर लेते… जिस भारत के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया। जय हिन्द!’
अन्य देशों के नेताओं के प्रति भी व्यक्त किया आभार
इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा, डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट सहित दुनिया के अन्य नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की थीं।