Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने नगर निकाय चुनावों में NDA के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की, बोले – धन्यवाद, महाराष्ट्र!

Social Share

नई दिल्ली, 16 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त किया और 29 नगर निगमों में महायुति के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उल्लेखनीय है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) सहित 21 नगर निकायों में भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगी शिवसेना के साथ मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘धन्यवाद, महाराष्ट्र! राज्य के उत्साही लोगों ने एनडीए के जन कल्याण और सुशासन के एजेंडे को आशीर्वाद दिया है। अलग-अलग नगर निगम चुनावों के नतीजे दिखाते हैं कि एनडीए और महाराष्ट्र के लोगों के बीच रिश्ता और भी मजबूत हो गया है।’

पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल से शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव नतीजे एनडीए के शासन के अनुभव और विकास के विजन को दिखाते हैं, जो नागरिकों को पसंद आया है। उन्होंने आगे कहा, ‘यह जनादेश प्रगति को और गति देगा और यह राज्य से जुड़ी शानदार संस्कृति का उत्सव है।’

बीएमसी में भाजपा+ को 227 में 118 सीटें   

बीएमसी चुनाव की बात करें तो भाजपा और शिवसेना के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति 227 में से 118 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया। भाजपा भारत की सबसे अमीर म्युनिसिपैलिटी में 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। उसकी सहयोगी पार्टी, शिंदे की शिवसेना ने 29 सीटों पर श्रेष्ठता सिद्ध की। दूसरी ओर ठाकरे बंधुओं के खाते में 71 सीटें आईं। इनमें शिवसेना (UBT) को 65 सीटें और एमएनएस को छह सीटें मिली हैं। कांग्रेस ने 24 सीटें जीतीं जबकि एनसीपी (एसपी) को सिर्फ एक सीट नसीब हुई।

पुणे में चाचा-भतीजा यानी शरद पवार व अजित पवार को बड़ा झटका लगा है क्योंकि भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगी शिवसेना के साथ 122 में 90 सीटें जीत लीं। अजीत पवार की, जिन्होंने एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने के लिए महायुति छोड़ी थी, एनसीपी ने 20 सीटें जीतीं एनसीपी (एसपी) का खाता नहीं खुला। पिंपरी-चिंचवाड़ में भी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 90 सीटों पर आगे है जबकि एनसीपी 34 सीटों पर। इसके अलावा, नवी मुंबई, नागपुर, नासिक, जालना और वसई-विरार में भी महायुति बहुमत के आंकड़े से काफी आगे चल रही है।

Exit mobile version