अहमदाबाद,19 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया। इसके साथ ही दीसा में एक नए एयरबेस की आधारशिला भी रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नया एयरबेस देश की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी केंद्र के रूप में उभरेगा।
दीसा के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘दीसा अंतरराष्ट्रीय सीमा से केवल 130 किमी दूर है। अगर हमारी सेना, खासकर हमारी वायु सेना दीसा में रहती है, तो हम पश्चिमी तरफ से आने वाले किसी भी खतरे का बेहतर जवाब दे पाएंगे।’
रक्षा निर्यात को 40 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया आज रक्षा क्षेत्र की सक्सेस स्टोरी बन रहा है। भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात पिछले आठ वर्षों में आठ गुना बढ़ा है। उन्होंने रक्षा निर्यात को 40 हजार करोड़ के लक्ष्य तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘2021-2022 में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट करीब 13,000 करोड़ रुपये हो चुका है और आने वाले समय में हमने इसे 40,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।’
‘डिफेंस फोर्सेस को नए अभिनव उपाय खोजने होंगे‘
प्रधानमंत्री ने एक्सपो उद्घाटन सत्र में कहा, ‘अंतरिक्ष में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए भारत को अपनी इस तैयारी को और बढ़ाना होगा। हमारी डिफेंस फोर्सेस को नए अभिनव उपाय खोजने होंगे। अंतरिक्ष में भारत की शक्ति सीमित न रहे और इसका लाभ भी केवल भारत के लोगों तक ही सीमित न हो, ये हमारा मिशन भी है और विजन भी है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘सरकार में आने के बाद हमने दीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया और हमारी सेनाओं की ये अपेक्षा आज पूरी हो रही है। ये क्षेत्र अब देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनेगा।’