Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को दी 11,200 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Social Share

नई दिल्ली, 29 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र को बड़ी सौगात और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 11,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व गत 26 सितम्बर को ही पीएम मोदी को इन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना था, लेकिन भारी बारिश के चलते उनका पुणे दौरा रद कर दिया गया था।

पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-1 का उद्घाटन

फिलहाल आज पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-1 का उद्घाटन किया। इससे शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। पहले फेज में जिला न्यायालय से स्वर्गेट तक मेट्रो का काम पूरा हो गया है। इसकी निर्माण लागत करीब 1,810 करोड़ रुपये है।

पुणे मेट्रो फेज-1 के स्वर्गेट-कात्रज एक्सटेंशन की आधारशिला रखी

इसके अलावा, पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो फेज-1 के स्वर्गेट-कात्रज एक्सटेंशन की आधारशिला रखी, जिसे करीब 2,955 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। करीब 5.46 किलोमीटर लंबा यह दक्षिणी विस्तार पूरी तरह से अंडरग्राउंड है, जिसमें मार्केट यार्ड, पद्मावती और कात्रज जैसे तीन स्टेशन हैं।

सोलापुर को सीधे एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट का काम पूरा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘दो दिन पहले मुझे कई बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए पूणे आना था। लेकिन भारी बारिश के कारण कार्यक्रम रद हो गया। पुणे के कण-कण में राष्ट्रभक्ति है। यहां पर आना अपने आप में ऊर्जावान बना देता है। अभी जिला अदालत से स्वर्गेट सेक्शन रूट का लोकार्पण हुआ है। इस रूट पर भी अब मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी। पुणे में इज ऑफ लिविंग बढ़ाने का जो सपना है, हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सोलापुर को सीधे एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट का काम पूरा कर लिया गया है।’

ज्ञातव्य है कि पुणे शहर को महाराष्ट्र की ‘सांस्कृतिक राजधानी’ माना जाता है। ट्रांसपोर्टेशन के मामले में इस शहर में काफी सुविधा लोगों को दी गई है। पुणे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मुख्य रूप से बस सेवा, उपनगरीय रेल सेवा, मेट्रो, पब्लिक टैक्सी और ऑटो रिक्शा शामिल हैं। वर्ष 2020 में इस शहर को ‘सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

पुणे मेट्रो की ये है तस्वीर

पुणे में मेट्रो बनाने की मंजूरी केंद्र सरकार की ओर से सात दिसम्बर 2016 को मिली थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 दिसम्बर 2016 को इसका शिलान्यास किया था। पुणे मेट्रो में तीन लाइनें शामिल हैं और मेट्रो लाइन 1 व 2 को पूरा कर लिया गया है। हिंजवडी से शिवाजीनगर तक पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लिमिटेड (PITCMRL//पुनेरी मेट्रो) मेट्रो लाइन 3 पर काम के मामले में पीछे है। 25 नवम्बर, 2021 को शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को 24 मार्च 2025 तक पूरा होने का प्रस्ताव है। लेकिन अब तक 68 फीसदी काम पूरा हुआ है जबकि 90% काम पूरा होने की संभावना जताई गई थी।

बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को राष्ट्र को किया समर्पित

पीएम मोदी ने इसके साथ ही नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 7,855 एकड़ क्षेत्र को कवर करने वाली एक परियोजना, बिडकिन इंडस्ट्रियल एरिया को देश को समर्पित कर दिया। उन्होंने भिड़ेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला भी रखी।

Exit mobile version