Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने लोगों से प्रधानमंत्री के रूप में मिले स्मृति चिह्नों की नीलामी में शामिल होने का किया आह्वान

Social Share

नई दिल्ली, 19 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देशवासियों का आह्वान किया कि वे उन्हें मिले विभिन्न उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी में शामिल हों और बोली लगाएं। प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी मंगलवार को शुरू हुई। यह दो अक्टूबर तक जारी रहेगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा 600 से अधिक उपहारों और स्मृति चिह्नों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। नीलामी के लिए इन वस्तुओं को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में रखा गया है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हर साल मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान मिलने वाले विभिन्न स्मृति चिह्नों की नीलामी करता हूं। नीलामी की आय नमामि गंगे पहल में जाती है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल की नीलामी शुरू हो गई है। उन स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाएं जो आपको दिलचस्प लगते हैं।’’ ‘नमामि गंगे’ गंगा नदी के संरक्षण और कायाकल्प के लिए सरकार की एक पहल है।

Exit mobile version