Site icon hindi.revoi.in

पनवेल की चुनावी रैली में पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार – ‘गरीबी हटाओ के नाम पर कांग्रेस ने गरीबों को ही लूट लिया’

Social Share

मुंबई, 14 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सिर्फ छह दिनों के शेष रहते प्रचार अभियान चरम पर है और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चुका है। इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नंदुरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को जमकर कोसा तो यहां नवी मुंबई में पनवल की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष पर तगड़ा प्रहार जारी रखा।

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने तो हमेशा गरीब को गरीब बनाए रखने के एजेंडे पर ही काम किया है। पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग केवल गरीबी हटाओ का झूठा नारा देते रहे। गरीबी हटाओ के नारे के नाम पर कांग्रेस ने गरीबों को ही लूट लिया। इसलिए मेरा गरीब, जिंदगी की मुश्किलों से बाहर नहीं आ पाया। आजादी के 70 साल बाद भी देश के ज्यादातर लोग रोटी, कपड़ा और मकान पाने के लिए जूझते रहे। पिछले 10 वर्षों में पहली बार ये हालात बदले हैं। पहली बार कोई सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाई है।’

भाजप – महायुती आहे, तर गती आहे, महाराष्ट्राची प्रगती आहे

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) पर जमकर निशाना साधते हुए ‘महायुति’ की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि 23 तारीख को जो नतीजे आने वाले हैं, उसकी गारंटी यहां दिखाई दे रही है। आज महाराष्ट्र के कोने कोने से एक ही आवाज आ रही है – ‘भाजप – महायुती आहे, तर गती आहे. महाराष्ट्राची प्रगती आहे।’

शिवाजी महाराज ने हमें स्वराज की शपथ दिलाई

प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि महाराष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘जब भाजपा ने 2013 में मुझे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना था, तब मैं रायगढ़ किले गया था और शिवाजी महाराज से देश के लिए काम करने का आशीर्वाद मांगा था।’

उन्होंने कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमें स्वराज की शपथ दिलाई थी। हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वराज के साथ-साथ सुराज के संकल्प को आगे बढ़ाना है। स्वराज का ये संकल्प तब पूरा होगा, जब हमारा गरीब आगे बढ़ेगा। इस संकल्प की सिद्धि का काम केवल भाजपा और महायुति सरकार ही कर सकती है।’

महाराष्ट्र विकसित भारत का सबसे प्रमुख ग्रोथ इंजन बनेगा

जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र विकसित भारत का सबसे प्रमुख ग्रोथ इंजन बनेगा। उन्होंने कहा, ‘पनवेल-रायगढ़ का ये पूरा इलाका समुद्री संपदा से भरपूर है। भाजपा और महायुति सरकार के लिए महाराष्ट्र का विकास ही पहली प्राथमिकता है। हम महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। पिछ्ली सरकारों ने जो काम नामुमकिन बना दिए थे, हमने उन्हें धरातल पर उतार कर दिखा दिया है।’

कांग्रेस झारखंड में सस्ते गैस सिलेंडर घुसपैठियों को भी देगी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ‘आज कांग्रेस के एक नेता ने झारखंड में कहा है कि हम सस्ते गैस सिलेंडर हिन्दू और मुसलमानों के साथ-साथ घुसपैठियों को भी देंगे। घुसपैठियों की आरती उतारने वाले ऐसे लोगों को कहीं पर भी अवसर मिलना चाहिए क्या? ये वोट पाने के लिए देश के साथ, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ जो खेल, खेल रहे हैं ये उसका उदाहरण है।’ मोदी ने रैली में मौजूद भीड़ से कहा कि वे भी ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दोहराएं ताकि समाज को बांटने की कोशिश करने वालों की नींद उड़ जाए।

Exit mobile version