Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा – महा विकास आघाड़ी ऐसी गाड़ी है, जिसमें पहिए और ब्रेक नहीं हैं

Social Share

धुले, 8 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को विपक्षी दलों का गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) पर जमकर हमला किया और उसे एक ऐसी गाड़ी करार दिया, जिसमें न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक है तथा वहां हर कोई ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए लड़ रहा है।

राज्य में 20 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर धुले में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ही महाराष्ट्र का तेजी से विकास सुनिश्चित करेगा।

उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र के साथ मेरा लगाव रहा है। हम जनता को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं, लेकिन कुछ लोग जनता को लूटने के लिए राजनीति में लगे हैं। मैंने जब भी महाराष्ट्र से कुछ मांगा है, राज्य के लोगों ने दिल खोल कर अपना आशीर्वाद दिया है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पिछले ढाई वर्षों से जारी महाराष्ट्र के विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ही महाराष्ट्र को वह सुशासन दे सकती है, जिसकी उसे जरूरत है। कांग्रेस केंद्र और महाराष्ट्र दोनों जगह एक साथ सत्ता में थी, लेकिन उसे कभी मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की जरूरत महसूस नहीं हुई। मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने का खतरनाक खेल खेल रही है क्योंकि वह कभी दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों की प्रगति नहीं देख सकती।’

Exit mobile version