नई दिल्ली, 15 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर चुनावी बॉण्ड की वकालत करते हुए कहा है कि इस योजना को खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हर किसी को पछतावा होगा क्योंकि यह नीति पैसे के रास्ते और राजनीतिक फंडिंग में शामिल सभी हितधारकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रही थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह के अंत में पीएम मोदी ने Thanthi TV को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जो विपक्षी दल इलेक्टोरल बॉण्ड पर हंगामा कर रहे हैं, वे निश्चित रूप से जल्द ही पछताएंगे। तब प्रधानमंत्री ने जोर देकर यह भी कहा था कि योजना में कमियां हो सकती हैं और उन्हें ठीक किया जा सकता है। अब सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में भी पीएम मोदी ने अपना कथन दोहराया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ताजा साक्षात्कार में कहा, ‘चुनावी बॉण्ड के कारण, आपको पैसे का पता चल रहा है। किस कम्पनी ने दिया? उन्होंने इसे कैसे दिया? उन्होंने इसे कहां दिया? और इसलिए मैं कहता हूं कि जब वे (विपक्ष) ईमानदारी से सोचेंगे, तो हर कोई पछताएगा।’
चुनावों में समान अवसर और केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर पीएम मोदी ने कहा, ‘इनमें से एक भी कानून (ईडी, सीबीआई केस दर्ज करना) मेरी सरकार द्वारा नहीं लाया गया, इसके विपरीत, चुनाव आयोग में सुधार लाए गए मेरी सरकार द्वारा…’परिवार’ के करीबी लोगों को चुनाव आयुक्त बनाया गया, जिन्हें बाद में राज्यसभा सीटें और मंत्रालय मिले…हम (भाजपा) उस स्तर पर ऐसा नहीं कर सकते।’
‘भविष्य को लेकर डरने की जरूरत नहीं है, हमारे कदम देश के हित में होंगे‘
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यदि भाजपा सत्ता में लौटती है तो अपनी योजनाओं के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि किसी को भी भविष्य को लेकर डरने की जरूरत नहीं है और उनके कदम देश के हित में होंगे।
विपक्ष EVM के बहाने अपनी हार का कारण बताने की कोशिश कर रहा
पीएम मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) से छेड़छाड़ को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया और कहा, ‘वास्तव में, वे अपनी हार का कारण बताने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि हार का दोष सीधे तौर पर उन पर न डाला जाए।’