Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में  पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई शहरों में त्यौहारी सीजन के दौरान आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद हाई अलर्ट पर चल रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है, जब उसने दिल्ली में एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है।

शास्त्री नगर में अली अहमद नूरी के नाम से रह रहा था आतंकी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि सोमवार रात 9.20 बजे आतंकी को लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवल जिला निवासी मोहम्मद अशरफ अली, पुत्र उमरदीन के रूप में हुई है। वह अली अहमद नूरी के नाम से फर्जी आईडी बनवाकर भारतीय नागरिक के रूप में शास्त्री नगर के आराम पार्क इलाके में रह रहा था।

आईएसआई से ट्रेनिंग लेकर नेपाल के रास्ते भारत आया था

सूत्रों से पता चला है कि यह आतंकी दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आया था। इसे आईएसआई ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी। उसके बाद नेपाल के रास्ते से उसे भारत में दाखिल कराया गया था। उसके खिलाफ यूएपीए, एक्सप्लोसिव एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

स्पेशल सेल ने उसके पास से एक हैंडबैग, दो मोबाइल फोन बरामद किए। उसके पास से एक एके-47, मैगजीन और 60 गोलियां भी बरामद हुई हैं। उसकी निशानदेही पर कालिंदी कुंज घाट से एक हैंड ग्रेनेड, दो पिस्तौल और 50 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। उसने तुर्कमान गेट इलाके से एक भारतीय पासपोर्ट भी बरामद करवाया है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने की थी हाई लेवल मीटिंग

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि दशहरा और दीपावली के अवसर पर दिल्ली में आतंकी हमला हो सकता है। यह सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर थी। इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए थे।

Exit mobile version