Site icon Revoi.in

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को TRS ने दिया समर्थन, आज भरेंगे नामांकन

Social Share

हैदराबाद, 27 जून। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने की घोषणा की है। सिन्हा आज ही राष्ट्रपति पद के नामांकन दाखिल करने वाले हैं। टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के टी रामाराव भी सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। रामाराव ने ट्वीट करके कहा, “टीआरएस के अध्यक्ष केसीआर गारू ने भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी को समर्थन देने का फैसला किया है। अपने सांसदों के साथ मैं आज नामांकन में टीआरएस का प्रतिनिधित्व करूंगा।”

रिपोर्ट के मुताबिक, रामाराव रविवार को ही राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गए थे। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव और टीआरएस के कुछ सांसद भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि केसीआर ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार का फैसला करने के लिए विपक्षी दलों की बैठक में भाग नहीं लिया था, लेकिन तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी ने सिन्हा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया।

वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि विपक्ष को यशवंत सिन्हा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जैसे कुछ विपक्षी दलों ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है।