Site icon hindi.revoi.in

लाल किले से एक करोड़ की चोरी, जैन धार्मिक पंडाल से गायब हुआ सोने का कलश, जड़े हुए थे हीरे

Social Share

नई दिल्ली, 6 सितंबर। राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक लाल किले से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का सोने और कीमती रत्नों से सजा कलश चोरी हो गया है। यह कलश एक जैन धार्मिक अनुष्ठान के दौरान गायब हुआ जिससे आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक चोरी हुआ कलश लगभग 760 ग्राम शुद्ध सोने से बना था और उसमें करीब 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे। यह धार्मिक कार्यक्रम 28 अगस्त से 09 सितंबर तक चला था, जहां केवल धोती-कुर्ता पहने और अनुमति प्राप्त श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जा रहा था।

घटना दो सितंबर को उस समय हुई जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। अचानक भीड़ और हलचल के बीच कलश मंच से गायब हो गया। शुरुआत में लगा कि कलश वहीं कहीं रखा रह गया है, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि यह चोरी हो चुका है। इसके बाद घटना की शिकायत पीड़ित सुधीर जैन ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करके तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। जांच में घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। एक फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दिया, जो कई दिनों से धोती-कुर्ता पहनकर श्रद्धालुओं के बीच घूम रहा था और मौका पाकर मंच तक पहुंच गया।

फुटेज में आरोपी साफ दिखाई दे रहा है, एक थैले में कलश रखकर बाहर जाता दिख रहा है। अधिकारी ने दावा किया है कि उसकी पहचान कर ली गई है और तलाश जारी है। इसके लिए एक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अधिकारी के निरीक्षण में कई टीमों का गठन किया गया है जो तकनीकी व मानवीय सूत्रों के माध्यम से तलाश कर रही है।

Exit mobile version