Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तानी सीमा से सटे राज्यों में अब 31 मई को ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत होगी मॉक ड्रिल

Social Share

नई दिल्ली, 29 मई। ऑपरेशन शील्ड के तहत अब 31 मई को पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों – जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल कराई जाएगी। पहले यह नागरिक सुरक्षा अभ्यास 29 मई को होना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था।

प्रशासनिक कारणों से टाला गया 29 मई का नागरिक सुरक्षा अभ्यास

इन राज्यों में हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन रातों तक चली जबरदस्त झड़पों के बाद यह मॉक ड्रिल की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के नागरिक क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया था।

इससे पहले 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर से कुछ घंटे पहले भी देशभर में मॉक ड्रिल कराई गई थी। उसी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़ा ऑपरेशन किया था।

मॉक ड्रिल में कई एजेंसिया शामिल होंगी

ऑपरेशन शील्ड के तहत होने वाली मॉक ड्रिल का मकसद सीमावर्ती राज्यों में आपात स्थिति से निबटने की तैयारियों की जांच करना है। इसमें एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य आपातकालीन एजेंसियां शामिल होंगी।

इस बार और व्यवस्थित व व्यावहारिक तरीके से होगी मॉक ड्रिल

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस बार मॉक ड्रिल को और व्यवस्थित और व्यावहारिक तरीके से लागू किया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह अभ्यास देश के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों, खासकर पश्चिमी सीमा पर सात मई को हुई पहली सिविल डिफेंस एक्सरसाइज के दौरान देखी गई कमियों को दूर करने के लिए किया जा रहा है। इस दूसरी एक्सरसाइज का उद्देश्य दुश्मन के हमले की स्थिति में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को और मजबूत करना है।

Exit mobile version