नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। दिल्ली के शराब नीति केस में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का दायरा अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक जा पहुंचा है। ईडी ने इस केस में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजी है और उन्हें दो नवम्बर को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले सीबीआई ने अप्रैल में इस मामले में केजरीवाल से करीब साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की थी।
दिल्ली सरकार के 2 पूर्व मंत्रियों सहित ‘आप‘ के 3 प्रमुख नेता पहले से ही सलाखों के पीछे
गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शराब नीति केस में ही जेल में बंद चल रहे हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका भी खारिज कर दी। साथ ही कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को आठ महीने के अंदर मामले की जांच पूरी करने का आदेश दिया है। वहीं, ‘आप’ सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं।
भाजपा और नरेंद्र मोदी को @ArvindKejriwal से डर लगता है।
◾️इनकी @ArvindKejriwal को Arrest करने की साज़िश है।
◾️ED CBI BJP Headquarters से Order लेती हैं।पर मैं Narendra Modi से कहना चाहता हूँ:
हम डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि @ArvindKejriwal सत्य के साथ खड़े हैं और जीत… pic.twitter.com/2hDaTsJxK3
— AAP (@AamAadmiParty) October 30, 2023
AAP को खत्म करना चाहती है केंद्र सरकार – सौरभ भारद्वाज
इस बीच अरविंद केजरीवाल को मिले ईडी के समन को लेकर ‘आप’ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। भारद्वाज ने कहा, ‘केंद्र सरकार का एक ही मकसद है किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी को खत्म कर देना। इसके लिए वो कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा सरकार चाहती है कि कैसे, किसी भी तरह से फर्जी केस बनाकर अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद किया जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए।’
आतिशी बोलीं – भाजपा को ‘आप‘ से डर लगता है
वहीं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा, “भाजपा को ‘आप’ से डर लगता है। ‘आप’ की सरकार के किए गए कामों से भाजपा डर रही है। यही वजह है कि ईडी ने दो तारीख को अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर ‘आप’ को खत्म करना चाहती है, लेकिन पार्टी डरने वाली नहीं है।”
भाजपा को AAP से डर लगता है।
इस साज़िश के तहत अब 2 नवंबर को @ArvindKejriwal को ED ने Summon किया है। झूठा केस लगाकर Arrest करने की साज़िश है ED की।
मैं BJP को बता दूँ, हम Jail जाने से नहीं डरते। भारत के आम आदमी के लिए काम करते रहेंगे।
– @AtishiAAP pic.twitter.com/qCCGlavlcr
— AAP (@AamAadmiParty) October 30, 2023
भाजपा ने कहा – ये दिल्लीवासियों के जीवन में दशहरा दिवस
फिलहाल दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल को मिले ईडी के समन का स्वागत किया है और खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह सच्चाई की जीत का दिन है। उन्होंने कहा, ‘आज दिल्लीवासियों के जीवन में दशहरा दिवस है, जब सच्चाई की जीत हुई है और जल्द ही दिल्ली को अरविंद केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से मुक्ति मिलेगी।’
सत्यमेव जयते !
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जो अपने आप को कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट देते फिरते हैं। अब उनकी काली परते खुलने लगी हैं। जाँच एजेंसी ने उन्हें समन भेजकर 2 नवंबर को हाज़िर होने को कहा हैं। जो सवाल दिल्ली की जनता कई महीनों से मुख्यमंत्री जी से पूछ रही है अब उसका… pic.twitter.com/JoWaxsKxP6
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) October 30, 2023
सचदेवा ने कहा, ‘आज जब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत खारिज कर दी तो इससे भाजपा के शराब घोटाले के आरोप सही साबित हो गए। केजरीवाल को ईडी का समन, केजरीवाल टीम के जेल जाने के साथ भ्रष्टाचार की गाथा को अंजाम तक ले जाने का अंतिम कदम है।’
पिछली पूछताछ में केजरीवाल ने दिया था ये बयान
गत अप्रैल में शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल से CBI ने अपने ऑफिस में करीब साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की थी। CBI से पूछताछ के बाद केजरीवाल ने मीडिया से कहा था, ‘CBI ने जितने सवाल पूछे, मैंने सभी के जवाब दिए। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है और गंदी राजनीति से प्रेरित है। AAP कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर-मिट जाएंगे, लेकिन कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे। वे AAP को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता हमारे साथ है। लगभग 56 सवाल उन्होंने पूछे।’