Site icon hindi.revoi.in

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर अगली सुनवाई 12 फरवरी को

Social Share

रांची, 5 फरवरी। पीएमएलए (धनशोधन रोकथाम अधिनियम) से संबंधित मामलों की सुनवाई वाली विशेष अदालत प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के खिलाफ दायर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर 12 फरवरी को सुनवाई करेगी। सोरेन की पैरवी कर रहे महाधिवक्ता राजीव रंजन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रवर्तन निदेशालय ने सोरेन को धनशोधन के मामले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था। महाधिवक्ता ने कहा, ‘‘ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी।’’

विशेष अदालत ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के गिरफ्तार नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उस समय विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है जब चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार सदन में विश्वास मत हासिल करेगी।

Exit mobile version