Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र चुनाव : एनसीपी (एसपी) ने 45 उम्मीदवारों की घोषणा की, युगेंद्र पवार की चाचा अजित से होगी टक्कर

Social Share

मुंबई, 24 अक्टूबर। महा विकास अघाड़ी (MVA) के घटक दलों में एक शरद पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। एनसीपी (एसपी) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नामों की जानकारी दी।

इस सूची की खास बात यह है कि शरद पवार ने अपने खानदान की परंपरागत बारामती सीट पर ‘भतीजा’ दांव खेल दिया है और डिप्टी सीएम अजित पवार के खिलाफ उनके बड़े भाई श्रीनिवास राव के बेटे युगेंद्र पवार को उतार दिया है। मतलब यह है कि एनसीपी (अजित पवार गुट) के मुखिया अजित का अब बारामती में अपने ही भतीजे युगेंद्र से सामना होगा।

बारामती में एक वर्ष के भीतर दूसरी बार पारिवारिक दंगल

देखा जाए तो बारामती से अब तक अजेय रहे अजित पवार को एक वर्ष के भीतर दूसरी बार पारिवारिक चुनौती झेलनी पड़ेगी। बीते लोकसभा चुनाव में भी सीनियर पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बारामती सीट पर अजित पवार की पत्नी यानी अपनी भाभी सुनेत्रा पवार को हराया था और उस चुनाव में युगेंद्र पवार ने सुप्रिया की चुनावी कमान संभाली थी।

एनसीपी (एसपी) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘राष्ट्र अध्यक्ष शरद पवार के निर्देशानुसार मैं एनसीपी एसपी की पहली सूची की घोषणा कर रहा हूं। जयंत पाटिल इस्लामपुर से चुनाव लड़ेंगे। जितेंद्र अह्वाण मुंब्रा से चुनाव लड़ेंगे। अनिल देशमुख काटोल से चुनाव लड़ेंगे। रोहित पवार कर्जत जामखेड से उतरेंगे तो रोहिणी खडसे को मुक्ताईनगर से टिकट दिया गया है।’

बारामती के स्थानीय लोगों की मांग पर आधारित है युगेंद्र का चयन

बारामती से उम्मीदवार के चयन पर जयंत पाटिल ने कहा, ‘बारामती से उम्मीदवार का चयन बारामती के स्थानीय लोगों की मांग पर आधारित है। मैंने उनसे बातचीत की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि वह नया चेहरा हैं, युवा और शिक्षित हैं और सभी को साथ लेकर चल सकते हैं। इसलिए हमने सोचा कि वह हमारी तरफ से सबसे अच्छे व्यक्ति होंगे। जिस तरह से लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, मुझे लगता है कि इस बार नतीजे अलग होंगे।’

Exit mobile version