Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र चुनाव : नवाब मलिक ने बढ़ाई अजित पवार की चिंता, बोले – ’29 अक्टूबर को दाखिल करूंगा नामांकन’

Social Share

मुंबई, 26 अक्टूबर। अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कद्दावर नेता नवाब मलिक ने बगावती तेवर अख्तियार करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने घोषणा कर दी है। चूंकि भाजपा नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध कर रही है, लिहाजा एनसीपी ने अपनी शुरुआती दो लिस्ट में नवाब मलिक का नाम अब तक घोषित नहीं किया है। लेकिन अब नवाब ने अजित पवार की पेशानी पर बल डालते हुए एलान कर दिया है कि वह 29 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से रिश्ते उजागर होने के साथ मनी लॉन्ड्रिंग सहित कुछ मामलों में कई माह तक जेल में रहे महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री नवाब मलिक पिछले वर्ष जमानत मिलने के बाद शरद पवार का साथ छोड़ औपचारिक रूप से एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हो गए थे।

मुझे परवाह नहीं कि कौन मेरा विरोध कर रहा, जनता मेरा समर्थन कर रही

नवाब मलिक ने शनिवार को कहा, ‘मैं 29 अक्टूबर को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करूंगा। जनता ने मुझसे यहां से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। मानखुर्द शिवाजी नगर में चल रही गुंडागर्दी और नशे के कारोबार से जनता बहुत परेशान है। जनता बदलाव चाहती है और मैं मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ूंगा और निश्चित रूप से जीतूंगा। मुझे परवाह नहीं है कि कौन मेरा विरोध कर रहा है, जनता मेरा समर्थन कर रही है और मैं चुनाव लड़ूंगा।’

दिलचस्प यह है कि अजित पवार की एनसीपी ने शुक्रवार को को जो सात प्रत्याशियों दूसरी सूची जारी की थी, उनमें दिवंगत बाबा सिद्दीकी के पुत्र जीशान सिद्दीकी के अलावा नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को भी अणुशक्ति नगर से टिकट दिया था। लेकिन मलिक का धैर्य जवाब दे गया तो उन्होंने आज खुद मैदान में उतरने की घोषणा कर दी।

नवाब की उम्मीदवारी का इसलिए विरोध कर रही भाजपा

नवाब मलिक को उम्मीदवारी दिए जाने को लेकर भाजपा के विरोध की बात करें तो पार्टी नेता आशीष शेलार पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ है। भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष शेलार ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे। हम मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और अपना अलग रुख रखेंगे।’

Exit mobile version