नई दिल्ली, 29 जून। भारतीय रेलवे ने परिचालन कारणों से नई दिल्ली-भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेनों का आंशिक रद्दीकरण किया है। वहीं हजरत निजामुद्दीन-मुंबई राजधानी स्पेशल को अब प्रतिदिन चलाने का फैसला किया गया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि गाड़ी संख्या 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल दो, पांच, नौ और 12 जुलाई को रद रहेगी जबकि गाड़ी संख्या 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल भी तीन, छह, 10 व 13 जुलाई को रद रहेगी।
गाड़ी संख्या 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल तीन और 10 जुलाई को रद रहेगी जबकि गाड़ी संख्या 02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल चार और 11 जुलाई को रद रहेगी।
मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी अब प्रतिदिन चलेगी
इस बीच गाड़ी संख्या 01221/01222 मुंबई-हजरत निजामुद्दीन-मुंबई राजधानी स्पे2शल एक जुलाई से प्रतिदिन चलाने का फैसला किया गया है। अब तक यह हफ्ते में चार दिन संचालित की जाती थी।
विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे ने गाड़ी संख्या 01221 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेरशल एक जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 01222 हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई राजधानी स्पेजशल दो जुलाई से प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है।
श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्री गंगानगर स्पेेशल भी बहाल
इसी क्रम में गाड़ी संख्याल 04712/04711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर स्पेयशल रेलगाड़ी की सेवा एक जुलाई से बहाल कर दी जाएगी। यह रेलगाड़ी त्यौहार/हॉलीडे स्पेीशल के रूप में चलेंगी।