Site icon hindi.revoi.in

नेशनल हेराल्ड का दिल्ली कार्यालय सील, ईडी ने कहा – अनुमति के बिना परिसर नहीं खोलें

Social Share

नई दिल्ली, 3 अगस्त। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस में कड़ा एक्शन लेते हुए समाचार पत्र का राष्ट्रीय राजधानी स्थित कार्यालय सील कर दिया है। इसके साथ ही  केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह भी निर्देश दिया है कि उसकी अनुमति के बिना परिसर को न खोला जाए।

सोनिया व राहुल के आवासों और कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

वहीं कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ स्थित आवास व राहुल गांधी के आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात दिया गया है। साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय के बाहर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हुई है और पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

ईडी ने अखबार के मुख्यालय और 11 अन्य स्थानों पर कल छापेमारी की थी

गौरतलब है कि ईडी ने धनशोधन मामले की जांच के तहत कांग्रेस के स्वामित्व वाले ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र के मुख्यालय और 11 अन्य स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की थी। यह छापेमारी कांग्रेस अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी से पूछताछ के एक सप्ताह बाद की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत छापे मारे जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाने के लिए अतिरिक्त सबूत एकत्र किए जा सकें कि धन का लेन-देन किसके बीच हुआ। इस मामले में विभिन्न लोगों से हालिया पूछताछ के बाद ईडी को मिले नए सबूतों के मद्देनजर काररवाई की जा रही है।

जांच एजेंसी सोनिया, राहुल, खड़गे और पवन बंसल से कर चुकी है पूछताछ

जांच एजेंसी ने यहां अपने मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जहां पिछले महीने तीन चरणों में 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी वहीं जून में राहुल गांधी से पांच दिनों में विभिन्न अंतराल पर 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। ईडी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी अप्रैल में पूछताछ की थी।

Exit mobile version