Site icon hindi.revoi.in

नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए शिवकुमार, मांगा दो सप्ताह का समय

Social Share

बेंगलुरू, 7 नवंबर। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के समक्ष पेश नहीं होने की बात स्वीकार करते हुये कहा कि वह केंद्रीय एजेंसी के समक्ष खुद को उपलब्ध कराने के पहले से तय राजनीतिक बाध्यताओं के चलते दो सप्ताह का समय मांगेंगे।

उन्होंने कहा, “मैं ईडी के सम्मन का सम्मान करता हूं। मुझे यह पता है, लेकिन मेरी व्यस्तता है । इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे (एक पार्टी कार्यकर्ता का जन्मदिन पर ), और मेरे एआईसीसी अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) कर्नाटक में हैं।

उन्होंने यहां मीडिया के एक वर्ग से बातचीत में कहा ,“मेरे भी राजनीतिक दायित्व हैं। मैं ईडी के सम्मन से नहीं भागूंगा। मैं उन्हें जवाब दूंगा,” उन्होंने कहा, “मैं अपनी जिम्मेदारी जानता हूं। इसलिए मैं समय मांगता हूं। मैं सम्मन छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन यह अपरिहार्य है।”

शिवकुमार ने आगे कहा कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ईडी के सम्मन का सम्मान किया था जबकि वह इसके कर्नाटक चरण के प्रभारी थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने ईडी द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को पहले ही भेज दिया था। उन्होंने कहा, “जब भी वे मुझे अगली तारीख देंगे, मैं निश्चित रूप से एजेंसी के सामने खुद को उपलब्ध कराऊंगा।”

ईडी ने 7 नवंबर को डीके बंधुओं से यंग इंडिया को दिए गए पैसों के बारे में पूछा था। उन्होंने यह कहकर जवाब दिया था कि उन्होंने उन संगठनों को पैसा दिया जो उनके नेताओं ने जवाहरलाल नेहरू और गांधी के बाद से कर रहे है। ईडी ने डीके बंधुओं से उनकी आय के स्रोत के बारे में भी पूछताछ की। नेशनल हेराल्ड मामला भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था।

Exit mobile version