Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ गुफा के पास बेस कैंप में बादल फटा, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

Social Share

श्रीनगर, 28 जुलाई। बालटाल गांदरबल की तरफ से अमरनाथ गुफा के पास बेस कैंप में बुधवार को बादल फट गया। इससे बेस कैंप को नुकसान पहुंचा है। लेकिन किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरनाथ गुफा में एसडीआरएफ की दो टीमें मौजूद हैं।

कोविड के कारण इस बार अमरनाथ यात्रा स्थगित

गौरतलब है कि कोविड संक्रमण के कारण इस बार अमरनाथ यात्रा पहले ही स्थगित की जा चुकी है। हालांकि सुरक्षा बलों के जवान इलाके के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी भी ड्यूटी पर हैं। बादल फटने की घटना के बाद बचाव कार्य या क्षति को देखने के लिए टीमों को भेजा गया है।

इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल क्षेत्र में दो स्थानों पर बादल फटने से एक लघु पनबिजली परियोजना, लगभग एक दर्जन मकान और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि सांगरा और खंगराल में मंगलवार शाम बादल फटने से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), करगिल के अध्यक्ष फिरोज अहमद खान ने बताया कि करगिल-जांस्कर मार्ग पर सांगरा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जहां अचानक आई बाढ़ ने लघु पनबिजली परियोजना सहित संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचाया। संकू उपमंडल के सांगरा में बादल फटने से संपत्ति को बहुत नुकसान हुआ है। बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है जबकि करगिल-जांस्कर सड़क को यातायात के लिए उपयुक्त बनाने के प्रयास जारी हैं।

Exit mobile version