Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र चुनाव : MVA के घटक दलों में 255 सीटों को लेकर सहमति, शिवसेना UBT ने जारी की 65 उम्मीदवारों की सूची

Social Share

मुंबई, 23 अक्टूबर। महा विकास अघाड़ी (MVA) के घटक दलों यानी शिवसेना (UBT), एनसीपी (SP) और कांग्रेस के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए के 255 सीटों पर सहमति बन गई है। हालांकि 33 सीटों को लेकर अब तक फैसला नहीं हो सका है।

बताया जा रहा है कि तीनों घटक दल ’85 फार्मूले’ पर सहमत हुए हैं। यानी शिवसेना (UBT), एनसीपी (SP) और कांग्रेस 85-85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और बची हुई सीटें सहयोगियों के बीच में बांटी जाएंगी। इसके साथ ही शिवसेना यूबीटी ने बुधवार की शाम 65 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है।

आदित्य ठाकरे वर्ली से लड़ेंगे, वरुण सरदेसाई को बांद्रा ईस्ट से टिकट

शिवसेना (UBT) की पहली सूची में पार्टी प्रमुख व पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। युवा सेना के नेता और उद्धव के भतीजे वरुण सरदेसाई को बांद्रा ईस्ट से टिकट दिया गया है। वस्तुतः शिवसेना यूबीटी ने अपने ऐसे ज्यादातर विधायकों को टिकट दिया है, जो पार्टी में टूट के बाद उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहे।

इस लिस्ट की खास बात यह है कि कोपरी-पाचपाखाड़ी विधानसभा सीट से सीएम एकनाथ शिंदे के सामने उनके गुरु आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

33 सीटों पर अब तक नहीं बनी सहमति

मीडिया की खबरों के अनुसार दो दिनों तक चली मैराथन बैठकों के दौर के बाद भी 33 सीटों पर कोई सहमति नहीं बन सकी है। कांग्रेस पार्टी और ठाकरे गुट दोनों ही सौ से ज्यादा सीटों पर दावा ठोक रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया कि अब पूरी तरह सहमति नहीं बनी है। विदर्भ का मुद्दा सुलझाना बाकी है। इसके अलावा मुंबई की सीटों पर फिर से बातचीत हो रही है। लोग चाहे जो भी कहें, अब तक कोई भी मसला हल नहीं हुआ है।

रिपोर्ट में एक कांग्रेस नेता के हवाले से कहा गया है कि उनकी पार्टी 105 से कम सीटों पर मानने वाली नहीं है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पहले शरद पवार की पार्टी 75-80 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक थी, लेकिन वो मोलभाव कर 85 सीटें ले गए। ऐसे में अब एनसीपी सीएम पद के लिए भी मजबूत दावेदार बन गई है।

संबंधित खबरें

महाराष्ट्र चुनाव : अजित पवार की NCP ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, बारामती से लड़ेंगे डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र चुनाव :शिंदे की शिवसेना ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 45 उम्मीदवारोँमें 37 प्रमुख वफादारों को टिकट

महाराष्ट्र चुनाव : भाजपा ने जारी की 99 उम्मीदवारों की लिस्ट, फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से टिकट

Exit mobile version