Site icon Revoi.in

आईपीएल-17 : मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार, 3-0 के स्कोर से राजस्थान रॉयल्स शीर्ष पर

Social Share

मुंबई, 1 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मौजूदा संस्करण में नए कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की दुर्गति जारी है। वह भी इस कदर कि प्रतिद्वंद्वी फ्रेंचाइजी के मैदानों पर शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद मुंबइया टीम सोमवार को अपने मैदान पर भी गच्चा खा गई और उसे लगातार तीसरी पराजय झेलनी पड़ी। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 3-0 के स्कोर से अंक तालिका में स्वयं को शीर्ष पर ला खड़ा किया।

बोल्ट व युजवेंद्र ने मुंबई को 125 पर समेटा

दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में कम स्कोरिंग के बीच ही सिमट गए मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा दिखा। पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मुंबई इंडियंस की टीम अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी पेसर ट्रेंट बोल्ट (3-22) और गुगली विशेषज्ञ युजवेंद्र चहल (3-11) के सामने नौ विकेट पर 125 रनों तक जाकर ठिठक गई।

रियान पराग ने नाबाद पचासे से राजस्थान को दिलाई मंजिल

जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग के आक्रामक अर्धशतक (नाबाद 54 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) की मदद से 15.3 ओवरों में चार विकेट पर ही 127 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स के अधिकतम छह अंक हो गए हैं जबकि मुंबई इंडियंस खाता खोले बिना सबसे निचले पायदान पर है।

स्कोर कार्ड

आसान लक्ष्य के सामने हालांकि राजस्थान की शुरुआत भी खराब रही, जब पॉवरप्ले में 48 रनों के भीतर यशस्वी जायसवाल (10), जोस बटलर (13) व कप्तान संजू सैमसन (12) के रूप में शीर्ष तीन बल्लेबाज लौट चुके थे। इनमें से संजू व बटलर को तो रुड़की के पेसर आकाश मधवाल (3-20) ने लगातार ओवरों मे निबटाया था। लेकिन रियान पराग ने मामला संभाला। उन्होंने 200वां आईपीएल मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन (16) व शिवम दुबे (नाबाद 8) संग दो उपयोगी भागीदारियों से दल को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

मुंबई की पारी में पंड्या और तिलक ही कुछ देर टिक सके

इसके पूर्व मुंबई इंडियंस की पारी में कप्तान हार्दिक पंड्या (34 रन, 21 गेंद, छह चौके) और तिलक वर्मा (32 रन, 29 गेंद, दो छक्के) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। इन दोनों के अलावा टिम डेविड (17) और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (16) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

रोहित 17वीं बार खाता नहीं खोल सके, अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की

वस्तुतः मुंबई की शुरुआत ही हाहाकारी रही, जब ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बोल्ट ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित को विकेट के पीछे कैच करा दिया, जिन्होंने 17वीं बार शून्य पर आउट होकर आईपीएल में दिनेश कार्तिक के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की। बोल्ट ने अगली गेंद पर नमन धीर (0) को पगबाधा किया और फिर अपने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस (0) की भी विदाई कर दी (3-14)।

उधर नांद्रे बर्गर (2-32) ने चौथे ओवर में 20 के योग पर ईशान किशन (16 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को भी संजू से कैच करा दिया। हालांकि तिलक व हार्दिक ने बिखराव रोका और 36 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी की। लेकिन युजवेंद्र ने पंड्या को लौटाकर गेट खोला तो फिर लाइन लग गई और 49 रनों के भीतर बाद के पांच बल्लेबाज लौट गए।

मंगलवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।