Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली विधानसभा चुनाव : एग्जिट पोल्स के अधिकतर नतीजों में भाजपा को बहुमत के आसार

Social Share

नई दिल्ली, 5 फरवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार की शाम मतदान खत्म होने के कुछ देर बाद ही अलग-अलग सर्वे एजेंसियों एग्जिट पोल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अंतिम समाचार मिलने तक जिन 11 सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल्स के नतीजे जारी किए, उनमें नौ ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने की उम्मीद जताई है जबकि दो के अनुसार सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को फिर बहुमत मिलन के आसार हैं।

दिल्ली के लिए क्या हैं समीकरण?

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। इनके लिए 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां बुधवार को सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया गया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के संदीप दीक्षित और भाजपा के प्रवेश वर्मा भी इसी सीट से उम्मीदवार हैं। दूसरी तरफ मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना पिछली बार की तरह ही इस बार भी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसी सीट पर भाजपा से उन्हें रमेश बिधूड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Exit mobile version