नई दिल्ली, 8 सितम्बर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकारों के अथक प्रयासों से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक 70 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को यह जानकारी साझा की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और सात सितम्बर तक 235 दिनों में कुल 70,75,43,018 लोग इसका लाभ ले चुके हैं। इनमें मंगलवार को वैक्सीन की खुराक लेने वाले 78,47,625 लोग भी शामिल हैं।
सिर्फ 13 दिनों में लग गए अंतिम 10 करोड़ टीके
दिलचस्प तो यह है कि शुरुआत में 10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन लगे थे जबकि अंतिम 10 करोड़ की संख्या (60 से 70 करोड़) सिर्फ 13 दिनों में पार हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण अभियान के 70 करोड़ पार जाने पर देश के स्वास्थ्यकर्मियों को भारतवासियों को बधाई दी है।
कोरोना को हराना है, टीका जीत का लगवाना है✌️
भारत को 0-10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन
💉10-20 करोड़ में 45 दिन
💉20-30 करोड़ में 29 दिन
💉30-40 करोड़ में 24 दिन
💉40-50 करोड़ में 20 दिन
💉50-60 करोड़ में 19 दिन
💉60-70 करोड़ टीके अब तक सबसे तेज केवल 13 दिन में लगेसभी को बधाई pic.twitter.com/hTSqwkexjx
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 7, 2021
मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का अब तक 50.3 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। 45-60 वर्ष आयु वर्ग में यह 29.8 फीसदी है जबकि 60 वर्ष से ऊपर के 19.9 फीसदी लोगों को खुराक दी जा चुकी है।
📍#𝑪𝑶𝑽𝑰𝑫19 𝑽𝒂𝒄𝒄𝒊𝒏𝒆 𝑫𝒐𝒔𝒆𝒔: 𝑨𝒈𝒆-𝒘𝒊𝒔𝒆 𝑫𝒊𝒔𝒕𝒓𝒊𝒃𝒖𝒕𝒊𝒐𝒏 (As on September 8th, 2021, till 10:00 AM)
✅ Above 60 years: 19.9%
✅ 45-60 years: 29.8%
✅ 18-44 years: 50.3%#We4Vaccine#LargestVaccinationDrive#Unite2FightCorona pic.twitter.com/lD9gwlZxRX— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 8, 2021
देश में अब तक 53.43 करोड़ लोगों के सैम्पल की जांच
इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 15,53,745 लोगों के सैम्पल की जांच की गई। इसके साथ ही सात सितम्बर तक देश में कुल 53,43,57,948 लोगों की जांच की जा चुकी है।